आँसू शायरी,दर्द शायरी, अश्क़ शायरी, | Aansu Shayari | rula dene wali shayari
बेस्ट प्यार का दर्द शायरी इन हिंदी, टूटे हुए दिल की शायरी | Best Dard Shayari, दर्द भरी शायरी, Pyar Ka Dard Status
जब दिल में दर्द होता है, तो आपकी आँखों में आँसू आ जाते हैं। इस स्थिति के लिए हम हिंदी और अंग्रेजी में नवीनतम आँसू शायरी,दर्द शायरी, अश्क़ शायरी, | Aansoo Shayari, Aansoo Sms, Ashq Shayari और Aansoo Status का एक अनूठा संग्रह लेकर आए हैं। हमारे संग्रह को पढ़ें और साझा करें जो पूरी तरह से आँसू शायरी,दर्द शायरी, अश्क़ शायरी से संबंधित है।
Contents
आँसू शायरी,दर्द शायरी, अश्क़ शायरी, | Aansu Shayari | rula dene wali shayari
आंसू शायरी आम तौर पर तब आती है जब उनकी क्यूटनेस उनकी आंखों के नीचे दुख भरे क्षणों की दृश्यता के साथ छोड़ दी जाती है। Aansu Shayari दाग उदास लोगों का एक रोजमर्रा का मुद्दा है, जो निश्चित रूप से कई लोगों के दिल को प्यार करता है। हमारे पास dard aansu shayari, aansoo shayari 2 lines, aansu shayari in hindi का बहुत बड़ा संग्रह है। अगर आप कुछ aansu bhari शायरी हिंदी में पढ़ना चाहते हैं, तो आप सबसे अच्छे स्थान पर हैं। Aansoo Shayari सबसे अच्छा विकल्प है यदि आप अभी भी देख रहे हैं, तो आपको हमारे अगले पृष्ठ पर अधिक dard bhari aansu shayari के लिए जाना चाहिए और यह भी दो पंक्तियों में उपलब्ध है। दोस्ती या प्यार के टूटने के बाद आसू शायरी सबसे पसंदीदा शायरी में से एक है। लोग फेसबुक पर anansu shayari को शेयर करना या फेसबुक पर aansoo स्टेटस अपडेट करना पसंद करते हैं।

aansu shayari 2 lines
नफरत खुलकर और
मोहब्बत छिपकर करते है…
हम अपनी ही बनायीं दुनिया से कितना डरते हैं..!!
नम कर गए आँखे उनकी जाने अनजाने में…
. तकलीफ हमें भी हुई उनके ख़फ़ा हो जाने में…
आँसू शायरी,दर्द शायरी, अश्क़ शायरी,
यह आरजू नहीं कि किसी को भूलें हम
न तमन्ना है किसी को रुलाएं हम,
बस जिसको जितना याद करतें हैं,
उन्हें भी उतना याद आएं हम..
तुझे पा न सके तो भी सारी ज़िन्दगी तुझे प्यार करेंगे,
ये ज़रूरी तो नहीं जो मिल न सके उसे छोड़ दिया जाये.
pyar ka dard shayari
रातों को आंसू बहाते हैं,
दिन में आहें भरते हैं,
क्या कहूँ ऐ सनम हम,
तेरे बिना कैसे तनहा रहते हैं
क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है,
ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है.
दे देंगे मुस्कराहट आंसुओं के बदले में,
मगर हजारों में एक कोई मुझे समझे तो जरा..!!

सब कुछ लुटा दिया तेरी मोहब्बत में
कमबख्त आँसू ही ऐसे है जो खत्म नहीं होते…!!
आखिर गिरते हुए आँसू ने पूछ ही लिया,
मुझसे गिरा दिया न,
मुझे उसके लिए?””
जिसके लिए तू कुछ भी नही
अब तेरी आँख में आँसू किस लिए…….
पागल……
जब छोड़ ही दिया था तो भुला भी दिया होता
अच्छा हुआ ये आँसू बेरंग है
वरना हर सुबह मेरे तकिये का
बदला हुआ रंग मेरी तन्हाई की हकीकत ब्यान कर देता…

Wahan Se Paani Ki Ek Boond Bhi Na Nikli,
Tamaam Umr Jin Aankhon Ko Jheel Likhte Rahe.
वहाँ से पानी की एक बूँद भी न निकली,
तमाम उम्र जिन आँखों को झील लिखते रहे।
Piro Diye Mere Aansoo Hawa Ne Shaakhon Mein,
Bharam Bahaar Ka Waaki Raha Aankhon Mein.
पिरो दिये मेरे आँसू हवा ने शाखों में,
भरम बहार का वाकी रहा आँखों में।
Phir Aaj Aansuon Mein Nahayi Huyi Hai Raat,
Shayad Humari Tarah Hi Sataayi Huyi Hai Raat.
फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात,
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात।
Na Jaane Kaun Sa Aansoo Mera Raaz Khol De,
Hum Iss Khayal Se Najrein Jhukaye Baithhe Hain.
न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,
हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं।
पल फुर्सतों के ज़िंदगी से छाँट लेते हैं,
चलो ना थोड़ी खुशियाँ, थोड़े आँसू बाँट लेते हैं
दर्द शायरी | हिंदी शायरी

मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था,
शायद आपका मेरी ज़िन्दगी में आना लिखा था
तक़दीर तो देखो मेरे आँसू की
उसको भी तेरी याद मे बह जाना लिखा था
आँखों से बहता पानी झरना है या है कोई समंदर
हर पल क्यों ये लगता है जैसे कुछ टूट रहा है मेरे अंदर।
माना की बहुत पढ़े लिखे हो आप ..
पर किसी के बहते आँसुओं के दर्द को ना पढ़ पाये तो अनपढ़ हो आप..!!
काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से.
आँखों मे आ जाते है आँसू, फिर भी लबो पे हंसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो, जिससे करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है.

कितनी कशिश है इस मोहब्बत में
रोते हैं लोग फिर भी मोहब्बत करते हैं……!!
मुद्दत के बाद गुजरी जो उनकी गली से
कुछ याद कर के आँखों से आंसू निकल पड़े
जिसे तू चाहे वही तुझको जुदा करे
तू भी रोये किसी के लिए.. …खुदा करे
हंसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए।
क्या लिखूं दिल की हकीकत आरजू बेहोश है
ख़त पे आँसू बह रहे हैं और कलम खामोश है।
इत्तेफाक समझो या मेरे दर्द की हकीक़त,
आँखे जब भी नम हुई वजह तुम ही निकले।
पलकों के बंधन तोड़ के दामन पे गिर गया,
एक अश्क मेरे जज्बात की तौहीन कर गया।
लिखना तो था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी,
आँसूं मगर कलम से पहले ही गिर गए.

भीगी भीगी सी ये जो मेरी लिखावट है
स्याही में थोड़ी सी, मेरे अश्कों की मिलावट है।
बहुत अंदर तक तबाही मचाता है,
वह आंसू जो बहने से डर जाता है…
कभी मुस्कुराती आँखें भी कर देती हैं
कई दर्द बयां हर बात को रो कर ही बताना ज़रूरी तो नहीं..!
तुम कहो तो हम तुम्हारी जिंदगी से ऐसे निकल जायें,
जैसे किसी गहरी चोट के बाद आँखों से आँसू निकल जायें.
अगर उनको सच में मेरे आंसुओं की कदर होती.
तो वो बार बार इन आंसुओ की वजह ना बनते
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू
जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो..
दो चार आँसू ही आते हैं पलकों के किनारे पे
वर्ना आँखों का समंदर गहरा बहुत है।
मरता नहीं कोई यहाँ किसी के लिए
यहाँ पे जिसका दिल टूट जाये
वो बस जीना छोड़ देता है
दर्द शायरी
आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम
ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गये हम।
ना जाने आखिर इन आँसूओ पे क्या गुजरी
जो दिल से आँख तक आये मगर बह ना सके।
लबों पे नरम तबस्सुम रचा के धुल जाएं
खुदा करे मेरे आंसू किसी के काम आएं
आया ही था खयाल कि आंखें छलक पड़ीं
आंसू किसी की याद के कितने करीब हैं।
कौन कहता है कि आंसुओं में वज़न नहीं होता,
एक भी छलक जाए तो मन हल्का हो जाता है।
मेरी आँखों में आँसू नहीं बस कुछ नमी है
वजह तू नहीं बस तेरी ये कमी है।
अश्क़ ही मेरे दिन हैं अश्क़ ही मेरी रातें
अश्कों में ही घुली हैं वो बीती हुयी बातें।
Dard shayari
किसी को बताने से मेरे अश्क़ रुक ना पायेंगे
मिट जायेगी जिंदगी मगर ग़म धुल न पायेंगे।

लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने का हुनर
कोशिश जब भी करता हूँ आँसू निकल आते हैं।
गम में भी मुस्कुराना चाहता हूँ
मैं एक नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ
मैं मगर ना जाने क्यों निकल आते है
आंसू जब भी तुम्हे भुलाना चाहता हूँ मैं
आँखों से बहता पानी झरना है या है कोई समंदर;
हर पल क्यों ये लगता है जैसे कुछ टूट रहा है मेरे अंदर।
जलती रही रात भर शमा मगर बुझाने को भूल गया
वो शख्श भी कुछ ऐसा ही था मोहबत तो कर ली
मगर निभाना भूल गया