सामान्य नियम और शर्ते

१(क) इस साईट पर छद्म और दूसरों के नाम पर प्रोफाइल बनाना मना है, अपने प्रोफाइल मे अपना संपर्क नंबर एवं ईमेल जरूर लिखे जिससे आप की पहचान को सुनिश्चित किया जा सके, यह आवश्यक है, आप निश्चिंत रहे आपका संपर्क नंबर गोपनीय है और एडमिन सदस्यों के अलावा और कोई नहीं देख सकता, अच्छा तो यह है की आप अपनी प्रोफाइल फोटो भी सही लगाएं |

१(ख) किसी भी सदस्य के अशोभनीय आचरण के बारे मे यदि शिकायत प्राप्त होती है तो प्रबंधन, सम्बंधित सदस्य की सदस्यता बिना कोई पूर्व सूचना दिये समाप्त/निलंबित कर सकता है | सदस्यों को एक दूसरे पर गलत और व्यक्तिगत टीका टिप्पणी, दोषारोपण, अमर्यादित भाषा का प्रयोग वर्जित है |

१(ग) इस वेब साईट पर किसी तरह का विज्ञापन प्रबंधन की अनुमति के पश्चात् ही किया जा सकता है |

१(घ) किसी भी तरह के विवाद की स्थिति मे प्रबंधन का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होगा |

(२) प्रकाशन सम्बंधित नियम :-

२(क) malhars.in मौलिक रचनाओं को महत्व देता हैं, किसी अन्य की लिखी रचनाओं को हूबहू या कुछ मामूली परिवर्तन कर अपने नाम के साथ पोस्ट करना वर्जित है, ऐसी रचनाओं को प्रकाशित नहीं किया जायेगा तथा पूर्व से प्रकाशित रचनाओं मे भी यदि इस तरह की जानकारी मिलती है तो उसे बिना सूचना दिये हटा दिया जायेगा | यदि कोई सदस्य किसी अन्य रचनाकार की रचना प्रकाशन हेतु पोस्ट करता है तो उसके साथ मूल लेखक का नाम अवश्य लिखे | यदि संभव हो तो सम्बंधित रचनाकार की अनुमति भी प्राप्त करे | किसी भी तरह के कॉपीराईट के उलंघन हेतु सम्बंधित सदस्य जिम्मेदार होगे, malhars.in प्रबंधन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता |

२(ख)  प्रकाशन हेतु आये सभी blog(s) को malhars.in के प्रबंधक,संपादक की समीक्षा के उपरांत ही प्रकाशित किया जायेगा, तथापि उनमे से कुछ ही चुनी हुई रचनाओं को  प्रकाशित किया जा सकेगा, इस हेतु सभी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है |
किसी भी रचना को प्रकाशित करने,फीचर करने अथवा रद्द करने का सर्वाधिकार प्रबंधन के पास सुरक्षित है| प्रकाशन हेतु भेजी गई रचनाओं की प्रतियाँ अपने पास सुरक्षित रखें, अस्वीकृत हुई किसी रचना को वापस करना या उसके अस्वीकृत होने का कारण बताना संभव नहीं होगा । रचनाओं के अस्वीकृत हो जाने के सम्बन्ध में कोई पूछताछ न करें ।

 

२(ग) malhars.in के अंतर्गत फोरम, ब्लॉग, टिप्पणी, चैट या और भी कही पर किसी तरह का लिंक/RSS जो दूसरे साइट या ब्लॉग का हो देना मना है, हाँ अगर विषय के माँग के अनुसार या सन्दर्भ हेतु लिंक देना ज़रूरी हो तो दिया जा सकता है |

 

२(च) लेखक केवल वही रचना प्रकाशन हेतु पोस्ट करें जो कि पूर्णतया अप्रकाशित हो | किसी भी ऐसी रचना को स्थान नहीं दिया जायेगा जो किसी वेबसाईट, ब्लॉग अथवा किसी सोशल नेटवर्किंग साईट पर पूर्व मे प्रकाशित हो चुकी हो | रचनाकार यदि कोई रचना अपनी पूर्व प्रकाशित पुस्तक में से पोस्ट करे तो कृपया उसका ब्यौरा अवश्य दें, जिससे आपकी रचना को पब्लिस करने में आसानी हो।

 

२(छ) सिर्फ मौलिक रचनाएँ ही पोस्ट करे, पहले से नेट पर उपलब्ध रचनाएँ पोस्ट ना करे, किसी भी तरह के कॉपीराईट उलंघन हेतु malhars.in प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होगा, आप अपने सर्वश्रेष्ठ रचनाएँ ही करे, | अश्लील, व्यवसायिक, विज्ञापन सम्बंधित रचनाएँ पोस्ट करना मना है |

 

२(ज) malhars.in साहित्यकारों,नये लेखकों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचना और विचार उनकी निजी सम्पति है जिससे सहमत होना malhars.in प्रबंधन के लिये आवश्यक नहीं है | malhars.in पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप मे प्रयोग बिना लेखक या प्रबंधन के लिखित अनुमति के बिना करना वर्जित है |

 

२(झ)  किसी भी तरह के आर्थिक लाभ हानि हेतु malhars.in प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होगा |

 

२(ण) malhars.in प्रबंधन यह उम्मीद करता है कि आप सभी सदस्य / सदस्या नियमावली का पालन करेंगे, जानबूझकर नियमों के उल्लंघन की  दशा में आपकी सदस्यता समाप्त भी की जा सकती है |

 

(नियमों मे कभी भी बिना कोई पूर्व सूचना के बदलाव करने का सर्वाधिकार malhars.in प्रबंधन के पास सुरक्षित है)

Close
Close