1000+ 2 Line love Shayari in hindi | Short Hindi Shayari | Best Shayari in 2 Lines



1000+  2 Line Shayari in Hindi –  We certainly have the best Collection of Latest 2 Line love Shayari in hindi Language for boyfriend girlfriend or friends. All you need to do is just visit our website and choose the best 2 line shayari according to your mood. Here we are posting some beautiful 2 line shayri on Sad, Love or Romantic Mood including short one line shayari and many more. People search for this 2 line shayari, one line shayari in thoughts.. 


If you want to convince something in front of your friend and you express your words in the form of Two Lines Shayari. Use of this Best Collection of Two line Shayari in Hindi Font. I promise that your girlfriend will surely be happy after reading this amazing Two Line Shayari Collections. Anyone can easily understand and read this Two Line Shayari.

2 लाइन शायरी:-

New whatsapp status video 2019 in hindi


Read this Best Two Line Shayaris in Hindi font and Hindi language ever for Facebook and whatsapp. If you like these shayaris just forward them or even you can shere on facebook. Comment below if you have any Two Line Hindi Shayari or one line status for Facebook and whatsapp.

मैं वादा करता हूं कि इस अद्भुत Two Line Shayari Collection को पढ़ने के बाद आपकी प्रेमिका निश्चित रूप से खुश होगी। कोई भी आसानी से इस दो लाइन शायरी को समझ और पढ़ सकता है। अब लोग काफी व्यस्त  रहते हैं। उनके पास उन शायरी पढ़ने के लिए समय नहीं है जो बहुत लंबे हैं। लोग आमतौर पर इस प्रकार के शायरी पढ़ने से ऊब जाते हैं जो पढ़ने और समझने में बहुत लंबे होते हैं। फेसबुक और व्हाट्सएप के लिए Two Line Shayari Collection  को पढ़ें। अगर आपको ये शायरी पसंद है तो उन्हें shere करें या यहां तक ​​कि आप फेसबुक पर भी post कर सकते हैं। यदि आपके पास फेसबुक और व्हाट्सएप के लिए कोई  2 Line Shayari या  1 Line Shayari  है तो नीचे comment करें।

Two Line Shayari in Hindi :-

💞***********💝💑💝************💞

ना इल्जाम दे तू मेरी मोहब्बत को बेवफाई का
तुझे रास ना आई मेरी मोहब्बत
यह सितम है खुदा की खुदाई का।

💞***********💝💑💝************💞

कुछ बातों के मतलब हैं, और कुछ मतलब की बातें,
जब से फर्क समझा, जिंदगी आसान हो गई।

💞***********💝💑💝************💞

उनसे की हुई एक दो मुलाकातें हम भूल पाएंगे ना उम्र भर,
जब दिल को दर्द होगा लबों पे खुद व खुद आ जायेगा उनका जिकर।

New whatsapp status video 2019 in hindi

Two Line Shayari
💞***********💝💑💝************💞

इश्क का दर्द होता है बड़ा बेदर्द , दिल रो पड़ता है
किसी की याद दिल पे इतना, बुरा असर है करती।

💞***********💝💑💝************💞

मेरा दिल तुझसे मिलने की रब के आगे फरियाद करता है
तू कही भी रहे फिर भी मेरा दिल तुझे याद करता है।

💞***********💝💑💝*************💞

हम उनसे प्यार का इजहार करके
हम अपनी नजरों में गुनाहगार बन बैठे है।
वो हम से अपना दामन छुड़ाकर
वो हमें अपने दिल से जुदा कर बैठे हैं।

💞***********💝💑💝***********💞
Two Line Shayari

Two Line Shayari on Zindagi

New whatsapp status video 2019 in hindi

💞***********💝💑💝***********💞

तेरे गमों को मैं मिला दूँगी खाक में
मैं तुम्हारी लम्बी जिन्दगी की दुआ करती हूँ।
हर दिन हर रात में।

💞***********💝💑💝***********💞

आँखों में गुस्सा होंठो पे मुस्कान
यह कौन सी अदा है दिल चुराने की
मैं हर अदा पे वारी जाऊँ, अपने दीवाने की।

💞***********💝💑💝***********💞

आँखों में तेरा चेहरा दिल में तेरी याद है।
तू ही मेरी आखिरी तू ही मेरी पहली फरियाद है।

💞***********💝💑💝***********💞

हम उदासियों में भी मुस्कराए जा रहे हैं।
किसी से जुदा होकर जीना पड़ता है।
हम अपने दिल को समझाए जा रहे हैं।

💞***********💝💑💝***********💞

मैंने आंखों में बसाई है जिस की तस्वीर
मैं बनना चाहती हूँ उस रांझे की हीर ।

💞***********💝💑💝***********💞

2 Line Sad Shayari on Love :-
 

💞***********💝💑💝***********💞

तूने ना मेरी ना मेरे प्यार की कदर की है
मैंने समझा तुम्हें अपना दोस्त, तूने दुश्मनी मुझे अपनी दी है

New whatsapp status video 2019 in hindi

Two Line Shayari
💞***********💝💑💝***********💞

ना करो आप मुझे से कोई वादा
फिर भी है मेरे दिल में आपके लिए प्यार बहुत ज्यादा
आप भूले से भी नहीं सोचना
कि मैं आप को भूलने का कर ढूंगी इरादा।

💞***********💝💑💝***********💞

नहीं सही जाती हमसे , आप की इतनी लम्बी जुदाई
आपको देखने के लिए तरसती है हमारी आंखें
हमारी जान पे है बन आई।

💞***********💝💑💝***********💞

नशा है मुझ में बोतल सा, कहीं चख के तो देख ले
ना चुरा तू मुझ से नजरें ,एक बार नजर उठाके तो देख ले।

💞***********💝💑💝***********💞

हमने आप को दिये है जो गम, इस बात के लिए हम बहुत शर्मिदा हैं
आपके लिए हम मर चुके है, दुनिया के लिए हम जिन्दा है।

💞***********💝💑💝***********💞

चुरा लो जितनी चुरानी है हम से नजरें
हम तेरे ख़्वाबों में आकर, तेरा दीदार कर लेंगे।

💞***********💝💑💝***********💞

हम भी कितने पागल है, जो प्यार की उम्मीद लगा बैठे है।
उस दीवाने से, जो अनजान है हमारी चाहत के फ़साने से।

💞***********💝💑💝***********💞

जिस दिन से वो हम से जुदा हुआ है
हमारे दिल को दर्द बड़ा हुआ है।

💞***********💝💑💝***********💞
Two Line Shayari
💞***********💝💑💝***********💞

ना जाने हमने ऐसा क्या नेक काम किया है।
हमारे रब ने हमें इतना अच्छा यार दिया है।

💞***********💝💑💝***********💞

मेरा दिल रोता है आहें भरता है, मैं जिसे दिल से चाहती हूँ
वो मेरी चाहत पे, यकीन क्यों नहीं करता है!

💞***********💝💑💝***********💞

क्या कहें हम उससे जो प्यार की कसमें खाकर
उन कसमों को निभा ना सका,
बेपनाह चाहते हैं हम उसे
वो हमारी चाहत को अपने दिल में बसा ना सका।

💞***********💝💑💝***********💞

2 Line Shayari for Girlfriend/Boyfriend 

New whatsapp status video 2019 in hindi 

💞***********💝💑💝***********💞

आज हमने जाना सच्ची चाहत होती है बदनाम
हमें नहीं था कुछ पता हम थे कितने नादान

Two Line Shayari

💞***********💝💑💝***********💞

हमने जीना सीख लिया है उनके बिना
हमने हँसना सीख लिया है उनके बिना
जिन्दगी कुछ भी नहीं है उनके बिना
जिन्दा होते हुए भी लगता है हम हो गए है फना उनके बिना।

💞***********💝💑💝***********💞

हम बहुत चाहते है कि हम ना रोए हम हमेशा मुस्कराते रहे।
वो हमारे खाबों में आकर हमें पलपल जगाते रहे।
हम उनकी बातों को याद करके,
सारी रात आंसूओं में नहाते रहे।

💞***********💝💑💝***********💞

तुझसे अच्छे तेरे ख़्वाब है, जो मेरे दर्द दिल को आराम देते है।
तुझ से अच्छी तेरी हँसी है, जो मेरे होंठो पे लाती खुशी है।

💞***********💝💑💝***********💞

हम पर कैसा उनकी चाहत का जुनून है।
उनके बिना ना हमें आराम है ना हमें सकून है।
उनका जुदाई का जख्म बन गया नासूर
हम उन से मिल नहीं सकते वो हमारी नजरों से दूर है।

💞***********💝💑💝***********💞

हमारा दिल चाहता है, कि हमें उनकी एक झलक दिख जाये
चाहे कुछ बात हो या ना हो, हमारे तड़फते दिल की तड़प मिट जाये।

Two Line Shayari

💞***********💝💑💝***********💞

जब तक हम उनसे अपने दिल की बात ना कर लें
हमारा दिल तड़पता रहता है, उनका दिल भी हम से
मिलने के लिए धड़कता रहता है।

💞***********💝💑💝***********💞

करते थे भरोसा उन पर हम खुद से भी ज्यादा
जिसने किया हम से झूठा हर इक वादा
हमें लगता नहीं था उसका ऐसा इरादा।

💞********💝💑💝*******💞

1 2 3 4Next page

5 Comments

Leave a Reply

Close
Close