Basant Panchami 2019: बसंत पंचमी पर दोस्‍तों को हिंदी में भेजें ये Facebook व WhatsApp मैसेजेस, शायरी

Basant Panchami 2019: बसंत पंचमी के दिन हिन्दू धर्म में बहुत महत्व रखता है इस दिन के महत्व इसीलिए माना जाता है क्योकि इसी दिन संगीत, ज्ञान व कला की देवी माता सरस्वती का जन्म हुआ था इसीलिए इस दिन को सरस्वती जयंती के नाम से भी जाना जाता है | बसंत पंचमी के बाद से ही शीत ऋतू के समापन व बसंत ऋतू के स्वागत किया जाता है और पुरे देश में हर जगह लोग पीले रंग के वस्त्र पहन कर इस त्यौहार को मनाते है तथा माता सरस्वती की पूजा करते है
ऋतुओं का राजा कहे जाने वाला मौसम बसंत पंचमी (Basant Panchami)खुशियां लेकर आता है. सर्दियां सुहावनी होने लगती हैं, खेतों में पीली सरसों लहलहा उठती हैं. पेड़-पौधों में फिर से नई कलियां खिल उठती हैं और हर तरफ सकारात्मक माहौल हो उठता है. इसके साथ ही हर तरफ मां सरस्वती (Saraswati) की पूजी जाएंगी. मथुरा में रंगोउत्सव (Rangotsav) शुरू हो जाता है, भगवान कृष्ण के धाम में भक्त फूलों से होली खेलते हैं. इस बार की बसंत पंचमी (Vasant Panchami) और भी खास होगी क्योंकि प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले (Kumbh Mela) में शाही स्नान (Shahi Snan) किया जाएगा. कुल मिलाकर बसंत पंचमी (Basant Panchami 2019) हर तरफ नई उमंग और ऊर्जा लेकर आएगी. ऐसे में आप इस दिन की बधाई देने में पीछे ना रहें. यहां दिए जा रहे बसंत पंचमी के मैसेज (Basant Panchami Messages) भेजकर सभी को शुभकामनाएं दें.

बसंत_पंचमी_शुभकामना_संदेश

बसंत_पंचमी_हार्दिक_शुभकामना_संदेश
बसंत_पंचमी_हार्दिक_शुभकामना_संदेश

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
Happy Basant Panchami

Basant Panchami 2019: 10 फरवरी को है बसंत पंचमी, जानिए पूजा-विधि, मंत्र और महत्व

बसंत पंचमी शुभकामना संदेश

Basant_panchmi_sms_shayari
Basant_panchmi_sms_shayari

वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं
Happy Basant Panchami

 

बसंत_पंचमी_हार्दिक_शुभकामना_संदेश
बसंत_पंचमी_शुभकामना_संदेश

सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
Happy Basant Panchami

 

Basant Panchami 2019: जानिए सरस्वती पूजा विधि

बसंत_पंचमी_शुभकामना_संदेश
बसंत_पंचमी_शुभकामना_संदेश

हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
Happy Basant Panchami

बसंत पंचमी शायरी 2019

बसंत_पंचमी_शुभकामना_संदेश
बसंत_पंचमी_शुभकामना_संदेश

लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami

basant_panchmi_sanskrit_shlok_2019
बसंत पंचमी संस्कृत श्लोक

बल बुद्धि विद्या देहु मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami

बसंत_पंचमी_शुभकामना_संदेश
बसंत_पंचमी_शुभकामना_संदेश

जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami

बसंत_पंचमी_हार्दिक_शुभकामना_संदेश
बसंत_पंचमी_शुभकामना_संदेश

बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
Happy Basant Panchami

बसंत_पंचमी_हार्दिक_शुभकामना_संदेश
बसंत_पंचमी_हार्दिक_शुभकामना_संदेश

मौसम की नजाकत है
हसरतों ने पुकारा है
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
Happy Basant Panchami

बसंत_पंचमी_हार्दिक_शुभकामना_संदेश
बसंत_पंचमी_हार्दिक_शुभकामना_संदेश

पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

Leave a Reply

Close
Close