200+ Hindi Love Shayari | Love and Sad Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi Font: Looking for Best Love Shayari, We are providing Latest Collection of Shayari for Love.


हेल्लो दोस्तों !!
Malhars.in में आपका स्वागत है हम लेकर आयें हैं आपके लिये latest hindi Love Shayari लव शायरियाँ जो आपको पसंद आएँगी और अगर आप चाहते हैं की आपके पसंदीदा शायर की शायरियाँ लिखे तो आप हमें comment करके या feedback box में लिख सकते हैं। यहाँ आप अपने नाम से अपनी शायरी भी लिख सकते हैं !

ये हैं कुछ【हिंदी शायरी 】| Latest new hindi shayari जो आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है ! उम्मीद है की ये हिंदी शायरी संग्रह आपको भी पसंद आएगा। Best Hindi Shayari के ख़ूबसूरत कलेक्शन का आनंद लीजिए, हिन्दी, अंग्रेज़ी और उर्दू में दिल-कश

Best Hindi Shayari Collection for Love and Sad Shayari In Hindi

Best Hindi Shayari: Hindi is our mother tongue and everyone knows about Hindi is very sweet and emotional language. Anyone can express his heart voice in more deeply in Hindi.

For showing your love or feeling in front of someone the best way is to express your heart feeling in form of Shayari. Basically, Shayari is a collection of words or meaning full words.

By this, true lovers can express their feeling in front of others. In this post, we are providing best Hindi Shayari, true love Shayari in Hindi, best sad sharyri in Hindi and all type of Shayari.

Best Hindi love Shayari:-【हिंदी शायरी 】

 

Hindi Love Shayari, Tere Pyar mein bimar hone ki

चलता जाता था मैं अपने ही ख़्याल में,
जाने कैसे फंसा तेरे नैनों के जाल में। 

two-2-line-shayari-hindi
two-2-line-shayari-hindi

रात आती है तेरी याद चली आती है
किस शहर से तेरी आवाज चली आती है
*************************************

चाँद ने खूब सहा है सूरज की अगन
तेरी ये आग मुझसे न सही जाती है
*************************************

दिल में उतरी है तेरी दर्द भरी आँखें
मेरी आँखों में वही प्यास जगी जाती है
************************************ hindi shayari

हमने देखा था खुद को तेरी सूरत में
आईना देखकर अब रात कटी जाती है ||

love shayari in hindi for girlfriend:-

ये इश्क भी शराब का नशा जैसा है दोस्तों,
करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।

************************************

अधिक नहीं , वे अधिकतर की बात करते हैं !
नदी को छोड़कर समंदर ही बात करते हैं !!
*************************************

hindi shayari love shayari for her:-

तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,

************************************

two-2-line-shayari-hindi
two-2-line-shayari-hindi

हमारे दौर में इंसान का अकाल रहा !
ये लोग फिर भी पयंबर की बात करते हैं !!
*************************************

जिन्हे भरोसा नहीं है अपने प्यार पर!
वे रोज ही  दुआओ की बात करते हैं !!
*****************************

hindi shayari

नहीं है नीव के पत्थर का जिक्र जिनके यहां !
ये बेशकीमती पत्थर की बात करते हैं !!
*****************************

 

मैं कैसे मान लूं वो लोग हो गए हैं निडर !
जो बार-बार किसी डर की बात करते हैं !!
*****************************

वो अपने आगे किसी और को नहीं गिनते !
वो सिर्फ अपने ही शायर की बात करते हैं !!
*****************************

उड़ान भर हवाओं में या गोता लगा समुंदर में !
तुझको उतना ही मिलेगा जितना लिखा मुकद्दर में !!
*****************************

झुकता वही है जिनमें जान है !
अकड़े रहना मुर्दों की पहचान है !!
*****************************

hindi love shayari collection:-

अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते।
*****************************

हालात के कदमों पर कलंदर नहीं गिरता ,
टूटे भी यह तारा तो जमीन पर नहीं गिरता !
गिरते हैं समंदर में बड़े शौक से दरिया ,
लेकिन किसी दरिया में समंदर नहीं गिरता !!
*****************************

लगाके इश्क़ की बाजी सुना है दिल दे बैठे हो,
मुहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो।
*****************************

कैसी हसीन आज बहारों की रात है ,
एक चांद आसमां पर एक मेरे पास है !
देने वाले तूने कोई कमी ना की ,
किसको क्या मिला यह मुकद्दर की बात है !!
*****************************

hindi shayariइंसानियत है इश्क है उल्फत है जिंदगी !
नफरत दिलों में हो तो क़यामत है जिंदगी !!
*****************************

Hindi sad love shayari for girlfriend:-

वक्त को जिसने नहीं समझा उसे मिटना पड़ा !
बच गया तलवार से तो फूल से कटना पड़ा !!
*****************************

इंसान को इंसानियत के तराजू से तौलिए !
दो शब्द ही सही मगर प्यार से तो बोलिए !!
*****************************

रोशनी मिले अगर अंधेरे को ,
आदमी तरसे नहीं सवेरे को !
मजबूर ना रहे दुनिया में कोई ,
आओ रोशन करें बसेरे को !!
*****************************

मेरा हर चलन निराला है ,
मेने हर गम को खुशी में ढाला है !
जिन हादसों से लोग डरते हैं ,
उन हादसों ने मुझे पाला है !!
*****************************

चांदी की तलवार से जो कत्लेआम करते हैं !
इस जहां में लोग उन्हें झुक कर सलाम करते हैं !!
*****************************

जज्बात दिलों के बह ना जाएं ,
हम अकेले कहीं रह ना जाए !
रोक देना कदम जो डगमगाए ,
आवारा हमें कोई यह न जाए !!
*****************************

दुआ फिर भी यही है कि तुझे खुशियां ही मिले !
क्योंकि तुझे दुखी देखकर दिल तो हमारा ही जलेगा !!
*****************************

देने वाले ने तो सबको दिया !
मगर किसको क्या मिला यह मुकद्दर की बात है !!
*****************************

सुनहरी धूप बरसात के बाद ,
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद !
उसी तरह से मुबारक हो आपको ,
यह नई सुबह कल रात के बाद !!
*****************************

Love Shayari in Hindi for Girlfriend Best 500+ Collection:-

बिना लिबास आए थे इस जहां में !
‎एक कफ़न की खातिर इतना सफ़र करना पड़ा !!
*****************************

कुछ तो फूल खिलाए हमने ,
और कुछ फूल खिलाने हैं !
मुश्किल यह है कि बाग में अब तक ,
कुछ कांटे पुराने हैं !!
*****************************

मेरे जुनूं का नतीजा ज़रूर निकलेगा !
इसी स्याह समुंदर से नूर निकलेगा !!
*****************************

कश्ती चलाने वालों ने जब हार कर दी पतवार हमें ,
लहर लहर तूफान मिले और मौज मौज मजेदार हमें !
फिर भी दिखाया है हमने और फिर यह दिखा देंगे सबको ,
इन हालातों में आता है दरिया करना पार हमें !!
*****************************

यह हुस्न यह अदा यह नजाकत यह आंखें सब खूबियां हैं मगर
बेवफा है तू पिछले बरस था खौफ मुझे
*****************************

खो ना दूं तुझे अब के बरस यह है तेरा सामना ना हो
*****************************

दुनिया में कई ऐसे नादान होते हैं
कश्ती वही दे जाते हैं जो तूफान होते हैं
*****************************

वह है सलामत तो अदावत गुजरे हैं
दुश्मन को कभी जान से मारा नहीं करते
*****************************

नसीब की महफिल में बेवफाई का दरवाजा खुल गया
जो सोचा नहीं था कभी वह दोस्ती का तोहफा मिल गया
*****************************

अनजान बनकर आए थे पहचान देकर चले गए
यार बनकर आए थे प्यार देकर चले गए
*****************************

sad love shayari in hindi for girlfriend:-

आंखें बंद करके भी हम तेरा दीदार करते हैं
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
*****************************

लाख चाह कर भी मैं तुझे भुला नहीं सका
सांस रहते तेरी तस्वीर आंखों से हटा ना सका
****************************

आखरी पल तक वह बेवफा तुझे याद करता हूं
तेरी यादों को सीने में बसा कर चलता हूं
*****************************

तुम अपनी आंखों की काली शाम मेरे नाम कर दो
फिर चाहे जो इल्जाम मेरे नाम कर दो
*****************************
तुम बस उलझे रह गए हमें आजमाने में,
और हम हद से गुजर गए तुम्हें चाहने में।
*****************************
Tum Bas Ulajhe Rah Gaye Hume Ajmaane Me,
Aur Hum Had Se Gujar Gaye Tumhe Chaahne Me.
**************************************************

नयनों से नैन मिलाकर, महोब्बत का इजहार करूँ
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ
***********************************************
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ ||
***********************************************
जब्त कहता है खामोशी से बसर हो जाये,
दर्द की ज़िद है कि दुनिया को खबर हो जाये|

Jabt Kahta Hai Khamoshi Se Basar Ho Jaye,
Dard Ki Jid Hai Ki Duniya Ko Khabar Ho Jaye.

***********************************************

********************************************************
दिल की हसरत मेरी जुबान पे आने लगी,
तूने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क़ की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी।
************************************

चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशान बहुत हैं,
वो हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर,
मेरी उम्मीदों के अभी मुकाम बहुत हैं।

Chahat Ki Raah Me Bikhre Araman Bahut Hain,
Hum Uski Yaad Me Pareshan Bahut Hain,
Wo Har Baar Dil Todata Hai Ye Kahkar,
Meri Ummid Ke Abhi Mukaam Bahut Hain.
************************************************

LOVE SHAYARI IN HINDI

*****************************
लोग तो अपना बना कर छोड़ देते हैं,
कितनी आसानी से गैरों से रिश्ता जोड़ लेते हैं,
हम एक फूल तक ना तोड़ सके कभी,
कुछ लोग बेरहमी से दिल तोड़ देते हैं।

sad shayari in english:-

Log To Apna Bana Kar Chhod Dete Hain,
Kitni Aasani Se Gairon Se Rishta Jod Lete Hain,
Hum Ek Phool Na Tod Sake Kabhi,
Kuch Log Berahami Se Dil Tod Dete Hain.
************************************

***********************************
आँखों में आँसू लेके होठों से मुस्कुराये,
हम जैसे जी रहे हैं कोई जी के तो बताये।

Aankhon Me Aansu Leke Hotho Se Muskuraye,
Hum Jaise Ji Rahe Hain Koi Ji Ke To Bataye.

*******************************************
Also Read: hindi shayari collection

************************************
हाल-ए-दिल अब तो बताना मुश्किल हो गया है
दर्द-ए-दिल भी अब छुपाना मुश्किल हो गया है
************************************

मिले न फूल तो काँटों से जख्म खाना है,
उसी गली में मुझे बार-बार जाना है,
मैं अपने खून का इल्जाम दूँ तो किसको दूँ,
लिहाज ये है कि क़ातिल से दोस्ताना है।

Mile Na Fool To Kaanton Se Jakhm Khana Hai,
Usi Gali Me Mujhe Baar Baar Jana Hai,
Main Apne Khun Ka Iljaam Doon To Kisko Doon,
Lihaaj Ye Hai Ki Katil Se Dostana Hai.
************************************
Also Read: Sad Shayari
************************************
जाने दुनिया में ऐसा क्यों होता है,
जो सबको खुशी दे वही क्यों रोता है,
उम्र भर जो साथ न दे सके,
वही ज़िन्दगी का पहला प्यार क्यों होता है?

Jaane Duniya Me Esa Kyu Hota Hai,
Jo Sabko Khushi De Wohi Kyu Rota Hai,
Umr Bhar Jo Sath Na De Sake,
Wohi Jindagi Ka Pahla Pyar Kyu Hota Hai.
************************************
Also Read: whatsapp shayari in hindi
*****************************

beautiful hindi love shayari:-

दिल पे बोझ लेकर तू मुलाकात को न आ,
मिलना है इस तरह तो बिछड़ना कबूल है।

Dil Pe Bojh Lekar Tu Mulakat Ko Naa Aa,
Milna Hai Is Tarah To Bichadna Kabool Hai.
*****************************
Also Read: love shayari in hindi

*****************************
हमसे पूछो किसीको खोने का ग़म क्या होता है,
हँसते हँसते रोने का दर्द क्या होता है,
खुदा उसी से क्यों मिला देता है हमें,
जिसका साथ किस्मत में नहीं होता है।

Humse Pucho Kisiko Khone Ka Gham Kya Hota Hai,
Hanste Hanste Robe Ka Dard Kya Hota Hai,
Kudha Usi Se Kyun Mila Deta Hai Humen,
Jiska Sath Kismat Me Nahin Hota Hai.
*****************************

romantic hindi shayari:-

आज कल किसी को आजमाता नहीं हूँ मैं
पास अपने भी किसी को बिठाता नहीं हूँ मैं
ख्वाब में भी कहीं बेवफाई उसकी न दिखे
इस लिए आँखों को कभी सुलाता नहीं हूँ मैं
*******************************

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे ,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे ,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे ,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।
*******************************

जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो।
*******************************

romantic hindi shayari for lover:-

मुझे आईने की ज़रूरत नहीं है
मैं तेरी निगाहों में रहना हूँ चाहता
ना कर पाए कोई जुदा हमको हमदम
मैं हरदम तुझे अपना कहना हूँ चाहता ।
*******************************

BEST HINDI SHAYARI FOR TRUE LOVERS

कहने को तो अच्छी लगती हैं ये बातें
मगर जो सहता है वही जानता है दोस्त
हमने सबको आज़माकर देखा है यहाँ
कौन किसी को अपना मानता है दोस्त |
*******************************

ज़िन्दगी के तमाम लन्हों को जियो तुम
हर एक लम्हा खुशी के घुट पियो तुम
निकले सचिन के दिल से सदा यही दुआ
अपने दोस्तों के हर जख़्म को सियो तुम I
*******************************

Hindi love shayari in hindi

*******************************
आपकी इन्हीं अदाओं ने किया बेकरार हमे’
तभी रहता है सदा आपका इंतज़ार हमें,
अपने दिल क्रो रखना ऐसे ही पाक सनम
गैर समझो काबिल कर लेना प्यार हमेँ ।
*******************************

मैं केसे ये कह दूँ वो क्या चाहता था
बात अपनी ही तुम्हें मैँ कह सकता हूँ
मुझे भूल कर गर. गुजारा है उसका
बिन उसके फिर मैं भी तो रह सकता हूँ ।
*******************************

ये रहा वादा कि सब कुछ सहेगे हम
अब न किसी से कुछ भी कहेंगे हम
लोगों के दिलो’ में अब रहना छोड़ कर
मुर्दों कौ बस्ती में मुर्दा रहेंगे हम ।
*******************************

हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.
*******************************

हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!
*******************************

true love shayari in hindi for girlfriend:-

तेरे प्यार की कस्म मिटा सकता हूँ खुद को
तुम कहो तो सही हालत बदल दूँगा
कमी है तो सिर्फ तुम्हारी तरफ से
कर लो इकरार दिन-रात बदल दूगा ।
*******************************

जिस दिन मौत आएगी करीब मेरे
उस दिन यारो ईद मनाऊँगा मै
भले जीवन बिताया मैंने रोते हुए
मगर हँसते हुए जग से जाऊँगा मै ।

romantic hindi shayari

लोग पूछते हैं सवालात आपके बारे में
आप भी होते पास तो अच्छा होता
ये जमाने को हरगिज़ न होगा गवारा
न जाहिर होते तालूकात तो अच्छा होता ।
*******************************

तुमसे इतनी सी इल्तज़ा है मेरी
तुम किसी को भी दगा मत देना
ज़िन्दगी लौटकर नहीं आती
तुम भी ”मल्हार” को सदा मत देना ।
*******************************

BEST HINDI SHAYARI FOR GIRLFRIEND

आपसे प्यारा कोई देखा ही नहीं
ये इकरार करने हैं हम तो सनम
सिर्फ जिस्मों की बातें नहीं करता “मल्हार”
दिल से प्यार करते हैं हम तो सनम |
*******************************

बाद तेरे जाने के देख
यादों का चोला पहन लिया
न कभी किसी से शिकवा किया
हर जुल्म सभी का सहन किया।
*******************************

तुझसे बिछुड़कर इतना जाना
हमने तूमको ना पहचाना
तेरी यादें दिल में लेकर
जग से चला है आज दीवाना |
*******************************

love shayari in hindi for girlfriend:-

वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।
*******************************

सारी गलती हम अपनी किस्मत की कैसे निकल दें,
कुछ साथ हमारा तेरी अमीरी ने भी तोडा है।
*******************************

love shayari in hindi for boyfriend:-

हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.
*******************************

साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते ,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते ,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है , सपने टूटा नहीं करते
*******************************

मै’ समझ नहीं पाया कि क्यों हुआ ऐसा
ग़मों की दौड में कहीं खो गया हूँ मैं
यूँ देखने को तो सारी दुनिया साथ है
फिर भी जाने क्यो तन्हा हो गया हूँ मैं ।
*******************************

love shayari in hindi for boyfriend 120 words:-

मेरी रग-रग में तुम रहते हो
लहू बनकर तुम ही बहते हो
तुझे खुद से जुदा कैसे मानूं
तुम मेरे लिए सब सहते हो।
*******************************

आपका चेहरा देखूँ जब -जब
दिल को मेरे आता है सकूँ
आगोश में आपकी आने पर तो
हद से बढ जात्ता है जानू ।
*******************************

बस यहीँ बात रूलाती है हमें
आपकी याद सताती है हमें
ऐ मेरे यार आजा जल्दी से
वर्ना ये मौत बुलाती है हमें |
*******************************

hindi shayari love sad

तुझे भूल जायूँ ये होगा नहीं
तूझे याद आयू ये होगा नहीं
तू निभाए वफा ये फितरत नहीं
मैं निभाऊं जफ़ा ये होगा नहीं I
*******************************
बुलंदी की उडान पर हो तो ,
जरा सब्र रखो।
परिंदे बताते हैं कि ,
आसमान में ठिकाने नही होते ।।
*******************************

छूट गया जो साथ तेरा मुझसे
रूठ गया है अपना ही दिल मुझसे
कितनी तकलीफ कितान दर्द है तेरे जाने का
एक बार मुड़ के देख क्या हल हो गया है तेरे दीवाने का
*******************************

खून के आंसू बह रहे है तुम्हारे न होने से
दिल में छेद सा होगया है विरह वेदना से
एक बार हाथ पकड़ लो मेरा
जल्द ही साथ टूटने वाला है तुम्हारे साथ न होने से
*******************************

फूल इसलिये अच्छे कि खुश्बू का पैगाम देते हैं,
कांटे इसलिये अच्छे कि दामन थाम लेते हैं,
दोस्त इसलिये अच्छे कि वो मुझ पर जान देते हैं,
और दुश्मनों को मैं कैसे खराब कह दूं…
*******************************

beautiful hindi love shayari:-

ना शाखों ने पनाह दी,ना हवाओ ने बक्शा,
वो पत्ता आवारा ना बनता तो क्या करता।
*******************************

कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है।
*******************************

इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ” ऐ बेखबर ”
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के है….।।
*******************************

सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता है ।।
*******************************

लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी ,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया ।।
*******************************

मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।।
*******************************

Thanks for visit

शायरी के माध्यम से किसी से कुछ कहना चाहते है / इजहार करना चाहते है तो ये hindi shayari collection, आपके लिए बहुत मदद करेगा|

4 Comments

Leave a Reply

Close
Close