बेवफ़ा शायरी | बेवफाई शायरी | Bewafa Shayari In Hindi | New Bewafa Status
Bewafa Shayari In Hindi, New Bewafa Shayari | Bewafa Shayari in Hindi For Grilfriend & Boyfriend
बेवफ़ा शायरी | बेवफाई शायरी | Bewafa Shayari In Hindi :- हमने इस collection में बेवफ़ा शायरी | बेवफाई शायरी | Bewafa Shayari In Hindi शामिल की हैं क्योंकि रिश्तों में कभी-कभी समय आता है जब आपके बीच की चीजें अच्छी नहीं होतीं, और उस समय आप इन्हें अपने व्हाट्सएप, फेसबुक status पर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने साथी को ये संदेश दे सकते हैं की आप दुःखी हैं
Contents
- 1 Bewafa shayari in hindi for girlfriend
- 2 Bewafa Shayari in Hindi – हिंदी शायरी
- 3 Bewafa Shayari in Hindi For Grilfriend & Boyfriends 2019 Bewafa …
- 4 bewafa shayari in love
- 5 बेवफा शायरी – Best Bewafa Shayari In Hindi
- 6 sad shayari with images
- 7 Bewafa Shayari – Read Best Bewafa Shayari in Hindi
- 8 Bewafa shayari in hindi for boyfriend
Bewafa shayari in hindi for girlfriend
दीवाने लोग मेरी कलम चूम रहे है,
तुम मेरी शायरी में वो असर छोड़ गई हो.
उसको बेवफा कह के हम खुद
अपनी नजरो में गिर जाते हैं ..
क्योकि वो पसंद भी अपना था
और प्यार भी अपना …!!
बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते
बात नसीब की थी कुछ कर नहीं सकते।
Bewafa sad shayari
कितना दर्द होता है ना जिसके लिए हम सारी लिमिट पार करते है
और आखिर में वही हमे लिमिट में रहने को कहे……….
फुरसत में ही याद कर लिया करो मुझे
सिर्फ दो पल मांगते है पूरी ज़िन्दगी तो नहीं
Bewafa Shayari in Hindi – हिंदी शायरी
सुना रहे थे वो अपनी वफाओं के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए।
रोज़ कलम लेके बैठती हूँ अपने गुनाह लिखने के लिये,
मुझे बस एक ही गुनाह याद आता है वो है नाम तेरा …
dard bhari bewafa shayari
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा, ते
रा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा,
मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल,
एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा!!
मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे में
मैं बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में
सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं
जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में!!
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं,
इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए,
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था शायद,
इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए!!
Bewafa Shayari in Hindi For Grilfriend & Boyfriends 2019 Bewafa …
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है,
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है!!
तेरी दोस्ती ने दिया सकूं इतना की तेरे बाद कोई अच्छा न लगे
तुझे करनी है बेवफ़ाई तो इस अदा से कर कि तेरे बाद कोई भी बेवफ़ा न लगे!!
ज़िन्दगी से बस यही गिला है,
ख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे वफ़ा की थी,
पर नहीं जानते थे कि बेवफाई ही वफ़ा का सिला है!!
bewafa shayari in love
कोई भी नहीं यहाँ पर अपना होता
इस दुनिया ने ये सिखाया है
हमको उसकी बेवफाई का ना चर्चा करना
आज दिल ने ये समझाया है हमको
किया अपना बन कर जो तूने सनम,
ना गैरों से वो कभी गैर करे,
अगर हमें छोड़ कर जाना चाहते हो,
जाओ चले जाओ अल्लाह खैर करे!!
उन्होंने जो किया ये शायद उनकी फितरत है!!
अपने लिये तो प्यार एक इबादत है!!
बेवफा शायरी – Best Bewafa Shayari In Hindi
न मिले उनसे तो मरकर बता देंगे!!
कि कितनी मुहब्बत है इस दिल में!!
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती,
लोग मरने की आरज़ू ना करते,
अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती!!
judai shayari in hindi
वक्त के इस मोड़ पे कैसा वक्त आया है
झखम इस दिल का जुबां पे आया है
नहीं रोते थे हम काँटों की चुभन से
आज फूलों की चुभनने हमको रुलाया है !!
sad shayari with images

कदम यूँ ही डगमगा गए रास्ते में वर्ना,
संभलना हम भी जानते थे,
ठोकर भी लगी तो उस पत्थर से, जिसे हम अपना खुदा मानते थे !!
हम उसे भूल कर भी नहीं जी सकते,
हम उसे याद करके भी नहीं जी सकते,
मर जाते कब के उनके बिना,
पर क्या करे उनकी बाहों के बिना मर भी नहीं सकते !!
Bewafa Shayari – Read Best Bewafa Shayari in Hindi
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें,
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें,
मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया वर्ना,
कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें !!
ज़िन्दगी से बस यही गिला हैं,
ख़ुशी के बाद क्यूँ गम मिला हैं,
हमने तो उनसे वफ़ा की थी,
पर नहीं जानते थे वफ़ा के बेवफाई ही सिला हैं !!
क्यूँ ख़त लिखती हो अब चाहत कैसी,?
जब जुदा हो ही गई हो तो मोहब्बत कैसी,?
मुझे तो तुम्हारी वफाओं पर बड़ा नाज था,
तू बेवफा निकली तो तुझसे अब शिकायत कैसी ?
Bewafa shayari in hindi for boyfriend
तुझे भूला कर भी न भूल पाएं,
हम बस यही एक वादा नहीं निभा पाएं,
हम मिटा देगे खुद को भी जान से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पाएंगे हम !!
जब मुझसे मोहब्बत ही नहीं तो रोकते क्यूं हो,?
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यूं हो, ?
जब मंजिले जुदा है तो जाने दो मुझे,
लौट के कब आओगे ये पूछते क्यों हो ?
प्यार में हमारे सब्र का इम्तेहा तो देखो
वो मेरी बाहों में सो गई रोते-रोते किसी और के लिए !!
बेवफा शायरी
सारे सपने तोड़कर बैठे हैं,
दिल का अरमान छोड़कर बैठे हैं,
ना कीजिये हमसे वफ़ा की बातें,
अभी-अभी दिल के टुकड़े जोड़कर बैठे हैं..
फ़र्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैंने,
उसने माँगा जो वो सब दे दिया मैंने,
वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गयी,
समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला दिया मैंने..