दर्द शायरी – Dard Shayari in Hindi – हिंदी शायरी
life shayari | दर्द भरी हिंदी शायरी | टूटे दिल की शायरी हिंदी में | Dard Bhari Shayari {New Hindi} दर्द भरी शायरी
दर्द शायरी – Dard Shayari in Hindi – हिंदी शायरी :-क्या तुम उदास हो और शायरी के साथ अपनी दर्द भरी भावना को व्यक्त करना चाहते हैं? इस दर्द शायरी संग्रह में बेहतरीन दर्द शायरी – Dard Shayari in Hindi – हिंदी शायरी उपलब्ध है। इससे आप अपने टूटे दिल की भावना व्यक्त कर सकते हैं।
आप किसी से प्यार करते हैं, अपने पूरे जीवन को उनके साथ जीने का सपना देखते हैं और एक दिन,अचानक वो चला जाता हैं, आपको अकेला छोड़कर, जो आपको दर्द महसूस कराता है। खैर, ब्रेकअप कठिन हैं लेकिन ये दर्द शायरियाँ उसे थोड़ा आसान बना सकती है। यह सबसे अच्छा दर्द भरी शायरी संग्रह है जो मैंने पाया है। जिसे अब, मैं आपके लिए लिखने जा रहा हूं । आप इसे whatsaap , facebook और twitter पर अपने friends के साथ शेयर कर सकते हैं
Contents
- 1 दर्द शायरी – Dard Shayari in Hindi
दर्द शायरी – Dard Shayari in Hindi
साखे अगर रही तो पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आयेंगे.!!
pyar ka dard shayari
नफरत खुलकर और
मोहब्बत छिपकर करते है…
हम अपनी ही बनायीं दुनिया से
कितना डरते हैं..!!
दर्द शायरी हिंदी में
तेरे पाँव के निशानों को चूमता चल रहा हूँ,
मंजिल ना सही रास्ता देखकर मुस्कुराए जा रहा हूँ.
कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ कि
खुदा नूर भी बरसाता है आज़माइशों के बाद.
मेरा यूँ टुटना और टूटकर बिखर जाना कोई इत्फाक नहीं..
किसी ने बहुत कोशिश की है मुझे इस हाल तक पहुँचाने में..
हमको अब हसरत नहीं रही किसी को पाने की…
अब तो बस चाहत है मोहब्बत को भूल जाने की.
Dard bhari shayari in hindi 140
मत करवाना मोहब्बत हर किसी को ए खुदा !
हर किसी में जीते जी मरने की ताक़त नही होती
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की वो शख्स सब कुछ कर गया फिर भी जिन्दा है…
तबाह कर डाला तेरी आँखों की मस्ती ने
हजार साल जी लेते अगर दीदार ना किया होता तो
zindagi sad shayar
सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम,
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग !!
आखरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लू,
लौट के फिर तेरी महफ़िल में नही आऊंगा,
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर,
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता।
टूट जायेंगी तेरी ज़िद की आदत उस वक़्त..
जब मिलेगी ख़बर तूजको की याद करने वाला अब याद बन गया है!!
Sad love status for whatsapp in hindi
हकीकत कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इंसान पागल नही होता।
एक ज़ख्म नही, यहाँ तो सारा वजूद ही ज़ख्मी है,
दर्द भी हैरान है कि, उठूँ तो कहाँ से उठूँ..
जब वो मेरे काँधे पर रोते है
किसी और की मोहब्बत में
मैने तो हमेशा ही तुझसे मोहब्बत की है
तेरे ना मानने से हकीकत नहीँ बदलेगी
Dard e ishq shayari
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है।
मोहब्बत में मुझसे सलाह माँगते है लोग,
ये तेरा इश्क मुझे तजुर्बा ही इतना दे गया !!
जब तेरे दर्द में दिल दुखता था
हम तेरे हक़ में दुआ करते थे
life shayari
तेरे बाद हमने दिल का दरवाजा खोला ही नही..
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए
हाथ छोड़े बगैर साथ छोड़ा उसने!
ज़ुदाई कुछ ऐसी भी देखी हमने!!
जादा मनाने वाले लोग कभी कभी खुद में बहुत
गिरा हुआ सा महसूस करने लगते है।
ग़म हूँ, दर्द हूँ, साज़ हूँ, या आवाज़ हूँ,
बस जो भी हूँ तुम बिन बहुत उदास हूँ।
Very Heart touching sad shayari in hindi for girlfriend & Boyfriend
तुम ताल्लुक़ तोड़ने की बात किसी से ना करना
हम लोगों से कह देंगे उन्हें फ़ुरसत नहीं मिलती
आज परेशानी है तो कल सुकून भी आयेगा,
भगवान तो मेरा भी है,
आखिर कब तक मुझे रुलाएगा…!!
दिल जब भी उदास होता है,
तेरा बस इंतजार होता है…!!
काश तू कही से आकर मेरे सामने बैठो जाओ ..
मेरा सुकून तो बस तेरे साथ होता है..!!
सपने जब टूट जायें और अपने जब रूठ जायें तो,
बहुत तकलीफ होती है..!!
यहाँ नफरत खुलकर और
मोहब्बत छिप कर करते है,,
सोचो अपनी ही बनायीं दुनिया में
हम इतना डरते हैं ..!!
गलत वो नही जिसने तुम्हे धोखा दिया ..
गलत तो तुम थे क्योकि तुमने उन्हें मौका दिया
Dard bhari shayari in hindi
तक़दीर बनाने वाले तूने भी हद ही कर दी..
नसीब में नाम किसी और का लिखा दिया,
और दिल में चाहत किसी और के लिए भर दी..!!
ना छेड़ किस्सा उनकीे वफाओ का बड़ी लम्बी कहानी है
मैं गैरों से नहीं हारा किसी अपने की मेहरबानी है..!!
Dard Love Shayari In Hindi For GF/BF, Sad & Romantic Love Quotes
वो क्या जाने दर्द की कीमत जो बात बात पे आँसू बहाते है..
उनसे पूँछो इसकी कीमत जो गम में भी मुस्कुराते है..!!
मोहब्बत में हम उनसे हारे हैं,
जो कहते थे की हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे हैं..!!
नजर अदांज करने वाले तेरी कोई खता ही नही,
मोहब्बत क्या होती हैं शायद तुझे पता ही नही..
ना पूछ किस्सा इस उल्फत का,
बड़ी लम्बी कहानी है..
हम गैरों से नहीं हारे, ये तो
किसी अपने की मेहरबानी है..!!
शिकायत तो नही जिंदगी से की तेरा साथ नहीं..
बस तुम जहाँ भी रहना खुश रहना,
खैर मेरी कोई बात नहीं..!!
Dard bhari shayari in hindi 140
इश्क करना ही है तो कर लीजिए इन किताबों से,
एक यही है जो पलटा नहीं करती अपनी बातों से..
मेरी अधूरी कहानी पर
सिर्फ खामोशियों का पहरा हैं,
चोट सीधे दिल पर लगी हैं इसलिए
दर्द थोड़ा ज्यादा गहरा है…!!
Sad Shayari in hindi for Girlfriend
बड़ी उलझन है इस जिंदगी में,
किससे नफरत करे और किससे प्यार करें..
एक चेहरे के पीछे कई चेहरे हैं,
किस पर शक करें और किस पर ऐतबार करें .
कुछ ख़्वाहिशें कुछ हसरतें अभी बाक़ी हैं,
टूटकर भी लगता है टूटना अभी बाकी है.
very sad shayari
मेरा और उस चाँद का हाल एक जैसा है..
वो तारों में तन्हा है,और मैं हजारों में तन्हा..!!
सोचा भी ना था की ऐसे भी ज़माने होंगे..
रोना भी होंगा और आँसू भी छुपाने होंगे
Dard love shayari
शामिल तो सिर्फ तुम्ही हो मेरी हर कहानी में ..
कभी होठो की हँसी तो कभी इन आँखों के पानी में .
वक्त भी कैसी पहेली दे गया,
उलझने सौ, जिन्दगी अकेली दे गया.
मेरी खामोशी में सन्नाटा भी है शोर भी है,
तुने देखा ही नहीं मेरी आँखों में कुछ और भी है.
दिल धड़कने का ख्वाब भी खाली हो गया,
एक तेरे जाने से सारा शहर खाली हो गया.
उसके दिल में भी नजाने कितना दर्द रहा होगा
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा..!!
दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी,
हम न रहे तो हमे याद करोगे तुम भी,
एक दिन मेरे लिए वक़्त बर्बाद करोगे तुम भी
दर्द भरी शायरी, पेनफुल शायरी, दर्द शायरी इन हिंदी
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।
प्यार हो तो किस्मत में हो,
दिलों में तो सबके होता है।
लोग तो हजारो वादे करते है किसी को पाने के लिए..!
और एक ही बहाना काफी रखते हैं वो,
किसी को भुल जाने के लिए ..!!
Best Dard Shayari
खामोश तुम्हारी नज़रों ने, एक काम गज़ब का कर डाला,
पहले थे हम दिल से तन्हा अब ख़ुद से ही तन्हा कर डाला.
आइने और दिल का बस एक ही फसाना है,
टूट कर एक दिन दोनों को बिखर जाना है.
आग दिल मे लगी जब वो खफ़ा हुए
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए.
शिकवा ये नही की वो छोड़ कर चले गयें,
दर्द ये है की उन्हें भुलाया नही जा रहा है …!!
Pyar ka Dard Shayari
बंजर नहीं हूं मैं मुझमें बहुत सी नमी है.. !
दर्द बयां नही करते बस इतनी सी कमी है…!!
काश वो पूछ लेंते की तुम्हे क्या चाहिए..?
और हम भी हाथ पकड़ कर कह दे,
कुछ नही बस तेरा साथ चाहिए…!!
सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम मैंने..
लेकिन सच तो ये है की खुद के सिवा
कोई अपना नहीं होता..!!
कई दिन गुजर गये, कई राते गुजर गई..
सिर्फ एक चीज नही गुजरा,
वो है लम्हा तेरे इंतजार का..!!