{Best} Good Night Shayari SMS & Whatsapp Status in Hindi
हिंदी में गुड नाइट शायरी: हिंदी लव शायरी और sad love Shayari व्हाट्सएप स्टेटस के बाद, आज हम आपके साथ हिंदी में बेस्ट गुड नाइट शायरी (Good Night Shayari) साझा करने जा रहे हैं। यदि आप किसी के साथ रिश्ते में हैं, तो आपको हमारी रोमांटिक शायरी और लव शायरी पढ़नी होगी। हमारे पास love shayari in hindi, sad love shayri का संग्रह भी है।
Contents
Good Night, Shayari in Hindi
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है… शुभ रात्रि..!!

Good Night Ki Shayari in Hindi
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना.

Good Night Shayari in Hindi | शुभरात्रि शायरी
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ…गुड नाईट!!!

मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ… शुभ रात्रि!

सितारों में अगर नूर न होता
तन्हा दिल मजबूर न होता
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते
अगर आप का घर दूर न होता…गुड नाईट!

*****Romantic Good Night Shayari*****
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।

ए पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी|

Good Night Shayari in Hindi | शुभरात्रि शायरी
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं.

देर रात को मेरा SMS आये,
तो यु न समझना मैंने आपको परेशान किया,
इसका मतलब है आप वो खास है,
जिसे मैंने अपनी आँखे बंद करने से पहले याद किया…
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों मे आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए…Good Night!

तनहा जब दिल होगा आपको आवाज दिया करेंगे,
रात मे सितारों से आपका जिकर किया करेंगे,
आप आओ या ना आओ हमारे ख्वाबों मे,
हम बस आपका इंतजार किया करेंगे…GOOD NIGHT!
***शुभ रात्रि संदेश***
एक तु ही सबसे ज्यादा याद आती है,
एक तेरी दोस्ती ही मेरे दिल को भाती है,
किसी रात को सो जाऊ जो तुझे याद किए बिना,
कसम से तू मेरे ख्वाबों मे आकर अपनी याद दिलाती है…
*****
आज आपकी रात की अच्छी शुरुवात हो,
प्यार भरे सपनों की बरसात हो,
जिनको दिन भर ढूंढ़ती रही आपकी नजरे,
रब करे सपनो मे उनसे मुलाकात हो…
Good Night !

*****
हर पल हर रात आपके साथ उजाला हो,
हर कोई सदा आपको चाहनेवाला हो,
वक्त बीत जाए उनकी यादों के सहारे,
ऎसा कोई आपके सपने सजानेवाला हो…Good Night !
*****
हम आपको कभी खोने नही देंगे,
जुदा होना चाहे तो भी होने नही देंगे,
चांदनी रातों मे जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नही देंगे…

*****
चांदनी लेकर ये रात आपके आँगन मे आए,
आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलाए,
प्यारे और मीठे हो सपने आपके,
की आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराए…शुभ रात्री !

Good Night Shayari in Hindi | शुभरात्रि शायरी
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये.
