होली की शायरी – Happy Holi Shayari in Hindi 2023

होली का त्यौहार आने वाला है और सभी एक दूसरे को अपने सोशल मीडिया पर होली की बधाइयां देते हैं। जिसेसे हम अपने दोस्तों, परिवार वालों को खुश करते हैं, इसी कारण आज हम आपके लिए होली की शायरी – Happy Holi Shayari in Hindi 2023 लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम पर भेज सकते हैं।
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली 2023

BEST ROMANTIC LOVE SHAYARI & CUTE ROMANTIC SHAYARI

होली की शायरी - Happy Holi Shayari in Hindi 2023
होली की शायरी – Happy Holi Shayari in Hindi 2023

Happy Holi Shayari 2023

आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
हमारा भी एक रंग मुबारक।

होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,
पिचकारी से रंग बरसाती।

देते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी न आए।

Holi Shayari in Hindi for Friends

खुदा करे हर साल चाँद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।

देते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी न आए।

रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी।

Holi Shayari in Hindi for Whatsapp

होली है दिवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आए तो मवाली मत समझना।

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।

उड़ने दो रंगों को इस बेरंग जिंदगी में,
एक त्यौहार ही तो है जो हमें रंगीन बनाते है।

Holi Shayari in Hindi for Girlfriend

रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

जुबां पे तेरा स्वाद,
बदन पे तेरा रंग,
मैं तो पुरे साल,
तेरे नाम की होली खेलता हूँ।

दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।

Beautiful Holi Shayari in Hindi

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।

होली का रंग तो कुछ पलों में धुल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो असली रंग है जिंदगी का,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।

Holi Shayari in Hindi dosti

होली है भाई होली है,
बुरा न मानो होली,
आओ मिल के खुशियाँ मनाएं,
अपनों को हम रंग लगाएं।

आई है देखो होली है आई,
संग अपने ये अनगिनत खुशियाँ है लाई,
घरों में बन रहे है पकवान और मिठाई,
हमारी और से आप सभी को होली की बधाई।

निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हंस दे अगर वो तो उसे बाँहों में भर लो,
नहीं तो निकल लो वहां से कहकर हैप्पी होली।

Holi ki Shayari in Hindi

खुशियों से हो ना कोई दुरी,
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।

होली आई, होली आई,
अनगिनत रंग अपने संग लाई,
घरों में पकते पकवान और मिठाई,
मेरी तरह से सबको होली की बधाई।

रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आए,
आओ मिलकर होली मनाये।

Holi ki Badhai Shayari in Hindi

दिल सपनो से houseful है,
पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है।

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार।

रंगों की बौछार हो जाए,
इस होली कुछ खास हो जाए,
यारों से मिले सब यार,
बस फिर भंग का जाम हो जाए।

Holi Best Wishes Shayari in Hindi

रिश्तों में भर जाए प्यार की मिठास,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
इस तरह की हो इस बार की होली।

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण, खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

लाल, गुलाबी, नीला और पिला हाथों में लिया समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी करके मीठी भेंट।

Holi ke liye shayari in hindi

प्यार के रंग से भरों पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
आप सभी को मुबारक हो होली।

होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो,
गुझिया की मिठास हो एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो।

ये रंगों का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग हमने सबसे पहले भिजवाया है।

Holi ki Romantic shayari in Hindi

भर भर के जाम पिलाओ,
छंग और मृदंग बजाओ,
गिले -शिकवे भूल जाओ,
मन गलियारें चहके ऐसी,
सतरंगी चादर फहराओ,
आओ सब मिलकर होली मनाओ।

आ तुझे भीगा दे जरा,
तुझे प्यार के रंग लगा दे जरा,
करीब आये रंग तुझे लगाने,
और किसी बहाने सीने से लगा ले जरा।

होली के दिन ये मुलाक़ात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ याद रहेगी।

Holi Attitude Shayari in Hindi

रंगों से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली,
गिले शिकवे भुलाकर खुशियाँ मनाने का त्यौहार है होली,
रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली,
हर तरफ यही धूम है मची, बुरा ना मानो होली है होली।

होली है दिल संभाल के रहना,
क्योंकि लोग गालों पर रंग लगाकर,
दिल का रंग चुरा लेते है।

इससे पहले की होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
और सारा नेटवर्क जाम हो जाए,
क्यों ना एडवांस में ही होली की राम-राम हो जाए।

Holi Dard Shayari in Hindi

तुम्हारे बगैर किस बात की होली,
बस एक दिन है जैसे तैसे गुजार लेंगे।

आ जाओ अगर आज तो मिलकर खेले होली,
बढ़ जाए अपना प्यार जो मिलकर खेलें होली,
बचपन की दोस्ती और होली याद आती है,
काश, एक बार फिर हम तुम मिल कर खेंले होली।

देते हम आपको तहदिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाए,
आपके सभी सपने फटाक से पुरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी ना आयें।

Latest Holi Shayri in Hindi

इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जाए,
और रंगपंचमी के सारे रंग, आपके जीवन को खुशियों से भर जाएँ।

होली के रंगों में खुशियाँ मिले,
मिले सभी अपनों का साथ,
मनाओ खूब मस्ती से आने वाली होली,
मुबारक हो एडवांस में होली का त्यौहार।

होली का त्यौहार हर किसी को लुभाता,
रंगों की खुशबू से वातावरण महकाता,
कही हरा तो कही लाल रंग दिखाई देता,
चारों तरफ हैप्पी होली का शोर सुनाई देता।

रंगों से भरी शाम हो आपकी,
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
जिंदगी का सिर्फ एक ही हो मकसद,
की लंगूर से ऊँची छलांग हो आपकी।

Holi Shayari in Hindi for girlfriend

करते है अपने दिल से ये दुआएं,
होली के सारे रंग आपकी जिंदगी में भर जायें,
हो सभी ख्वाव आपके पल में पूरे,
फिर कभी कोई गम आपकी जिंदगी में लौट कर ना आए।

गुलजार खिले हो परियों के,
और मंजिल की तैयारी हो,
कपड़े पर रंग से छीटों से,
खुशरंग अजब गुलकारी हो।

हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
मैसेज के जरिये पैगाम भेजा है,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पहले होली का राम-राम भेजा है।

Holi Shayari Hindi Mai

रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है,
जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है,
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में,
अब तक निशानी का वो रूमाल गुलाबी है।

रंगों की बौछार नहीं नजरों की इनायत ही काफी है,
तुम सामने होते तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता।

तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर है आज बस्ती में,
झूम रहे है सब मस्ती में।

Leave a Reply

Close
Close