Happy Promise Day 2019 Wishes: दिलचस्प कोट्स के साथ सेलिब्रेट करें प्रॉमिस डे, यहां पढ़ें
Happy Promise Day | Best Love Promise Images, Pics, Quotes & Sms
Contents
Happy Promise Day 2019 Quotes:
वेलेंटाइन वीक चल रहा है और आज प्रोमिस डे है। इस दिन दो प्यार करने वाले एक दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा करते है।प्रॉमिस डे हर साल दुनियाभर में 11 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन दो प्यार करने वाले एक-दूसरे से हमेशा प्यार करते रहने का वादा करते हैं। प्यार करने वाले जोड़े एक-दूसरे से इस बात का वादा ले लेना चाहते हैं कि वे हमेशा साथ रहेंगे। बात यह भी सही है कि कई लोगों ने अपने पार्टनर से किए गए वादे तोड़े भी हैं। कई लोगों को प्यार में अपने पार्टनर से धोखा भी मिला है। ऐसे में अगर आप इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से कोई वादा करने जा रहे हैं तो उने गंभीरता लें। यदि आप पार्टनर को किया गया वादा तोड़े देते हैं तो उसका दिल भी टूट और विश्वास भी टूटता है, जो भी वादा अपने पार्टनर को करें उसके लिए बेहद गंभीर रहें। इस दिन आप भी ये मैसेज भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते है:
Promise day is one of the days in the valentines week list. It celebrated on 11th of February every year and 5th day in the list. After rose day, teddy day, chocolate day, propose day comes the promise day. And every love story starting on the valentines day is incomplete with a promise to remain committed to it till the end. A promise is made to your partner that he or she will never ever leave your side on any condition. Don’t make such big and fake promises which cannot be fulfilled. Instead show more love by your actions and less by promises. So if you have fulfilled all your last year’s promises be prepared to make new ones. So rather making big promises and making the day tough for you make easy and small promises full fill them and make the day romantic. Here is some msg on promise day you can share with your dear friends.
Happy promise Day
Best Love Promise For Girlfriend & Boyfriend
मैं उस के वादे का अब भी यक़ीन करता हूं
हज़ार बार जिसे आज़मा लिया मैंने
हैप्पी प्रॉमिस डे!
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सताएंगे
जरूरत पड़े तो दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे!
हैप्पी प्रॉमिस डे!

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है
हैप्पी प्रॉमिस डे!
दिल मे तमन्नाओं को दबाना सीख लिया,
गम को आंखों मे छिपाना सीख लिया,
मेरे चहरे से कहीं कोई बात जाहिर ना हो,
दबा के होठों को हमने मुस्कुराना सीख लिया।
हैप्पी प्रॉमिस डे।
कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।
हैप्पी प्रॉमिस डे।
Promise Day 2019 Wishes:
इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से ये वादे कर रिश्ते को बनाएं अटूट
एक मुस्कान तू मुझे उधार दे दे,
ख्वाब में ही सही तू दीदार दे दे,
बस एक बार कर ले तू आने का वादा,
फिर उम्रभर का चाहे इंतजार दे दे।
हैप्पी प्रॉमिस डे।
Best Promise Day Message For Girlfriend With Images
वादा करके जो मुकर जाते हैं,
वो लोग सबसे ज्यादा करीब होते हैं,
वक्त तो चलता है और चलके बदलता है,
पर ये लोग वक्त से पहले ही बदल जाते हैं।
हैप्पी प्रॉमिस डे।

खुशी से दिल को आबाद करना,
और गम को दिल से आजाद करना,
हमारी बस इतनी गुजारिश है कि,
औरों से फुर्सत मिले तो
हमें भी एक बार याद करना।
हैप्पी प्रॉमिस डे।
तुम उदास उदास से लगते हो
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की…
हैप्पी प्रॉमिस डे माय लव
हर पल प्यार का इरादा है आपसे
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे
हैप्पी प्रॉमिस डे!!!

Happy Promise Day 2019:
इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से ये वादे कर रिश्ते को बनाएं अटूट
Promise Day 2019 WhatsApp, Facebook Quotes, Messages and Status
आप ने झूटा वादा करके,
आज हमारी उम्र बढ़ा दी।
– कैफ भोपाली।
आप तो मुंह फेरकर कहते हैं आने के लिए,
वस्ल का वादा जरा आंखें मिलाकर कीजिए।
– माधव राम जौहर।
आदतन तुम ने कर दिए वादे,
आदतन हम ने ऐतबार किया।
– गुलजार।
Happy Promise Day 2019 SMS, Messages:
इन बेहतरीन SMS, मैसेज, शायरी और कोट्स के जरिए करें सेलिब्रेट

आपकी कसमों का और मुझको यकीं,
एक भी वादा कभी पूरा किया।
– शोख अमरोहवी।
अब तो कर डालिए वफा उसको,
वो जो वादा उधार रहता है।
– इब्न-ए-मुफ्ती।
अब तुम कभी न आओगे यानी कभी-कभी,
रुख्सत करो मुझे कोई वादा किए बगैर।
– जॉन एलिया।
एक-एक बात में सच्चाई है उसकी लेकिन,
अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है।
– कफील आजर अमरोहवी।
गजब किया तेरे वादे पे ऐतबार किया,
तमाम रात कयामत का इंतजार किया।
– दाग देहलवी।
इन वफादारी के वादों को इलाही क्या हुआ,
वो वफाएं करने वाले बेवफा क्यूं हो गए।
– अख्तर शीरानी।
और कुछ देर सितारों ठहरो,
उस का वादा है जरूर आएगा।
– एहसान दानिश।

Happy Promise Day 2019 SMS, Messages:
आज सोशल मीडिया के दौर में खास दिनों की शुभकामनाएं देने के लिए भी तकनीक का इस्तेमाल भारी संख्या में हो रहा है। लोगों में अपने मोबाइल फोन से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर त्योहारों व अन्य मौकों पर अपनी बेस्ट विशेस देने का चलन बढ़ा है। इन एसएमएस, मैसेज और कोट्स के जरिए बड़ी आसानी से आप अपने दिल की बात सामने वाले तक पहुंचा सकते हैं। प्रॉमिस डे पर हम आपके लिए ऐसे ही कुछ बेहतरीन एसएमएस, मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं। इन संदेशों को आप अपने दोस्तों को भेजकर प्रॉमिस डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। आप जिस बात या वादे को अपने पार्टनर से सामने से नहीं कह सकतें, उसे संदेश के जरिए कहना बेहतर तरीका माना जाता है। लड़कियों को अपने पार्टनर के एक संदेश का इंतजार इस खास दिन होता है, उनकी चाहत होती है कि उनका पार्टनर टेक्स्ट कर विश करे।
जिंदगी की राहों मे आगे जाओगे,
तो पीछे एक साया तुम हरदम पाओगे,
मुड़कर देखोगे तो तन्हाई होगी,
महसूस करोगे तो हमें पाओगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे।
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझ पे ऐतबार है,
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेकरार है।
हैप्पी प्रॉमिस डे।