650+ Instagram Shayari | Instagram Attitude Shayari
दोस्तो अगर आप भी Instagram के लिए best New Shayari की तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो। यहाँ हम आके साथ latest Instagram Shayari शेयर करने वाले हैं। जिसमें 650+ Instagram Shayari | Instagram Attitude Shayari हैं। यहाँ हमने बेहतरीन शायरी का कलेक्शन डाला है। इसी तरह के कंटेंट के लिए आप हमारी साइट को दुबारा विजिट करें।
Best 650+ Instagram Bio For Boys | Attitude & Stylish Bio 2023

Contents
Instagram Attitude Shayari
लड़की की हँसी और
कुत्ते की खामोशी पर
कभी भरोसा नहीं करना चाहिए.
मुश्किलें जरूर है
मगर ठहरा नहीं हूँ मै
मंजिल से ज़रा कह दो
अभी पहुँचा नहीं हूँ मै.
जितना बदल सकते
थे बदल लिया खुद को
अब जिसको तकलीफ है
वो अपना रास्ता बदले.
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है
किसी के बाप से डरते नहीं.
दुश्मन को जलाना
और दोस्तों के लिए
जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है.
सुन ये मत समझ हम
तेरे क़ाबिल नहीं
तड़प रहे हैं वो
जिन्हे मिले नहीं हम.
रास्ते मुश्किल है पर हम
मंज़िल ज़रूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है
इसे भी ज़रूर हरायेंगे.
ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है.
मेरे चेहरे को लोगो की
नजर लग जाती है
तभी तो मेरी मां
काला टीका लगाती है.
हमारी नज़रों से
ज्यादा उम्मीद मत रख
हमे तो आदत है
प्यार से मुस्कुरा कर देखने की.
Instagram Post Shayari
किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या हैं
मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली
और फूँक मारकर उड़ा दी.
तुमने पूछा था ना की कैसा हूँ मैं
तुम कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं.
मुझे जमाने के पीछे
चलना नहीं आता मैं
जमाने से एक कदम आगे चलता हूं.
एक बार वक्त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है
मैं Life ही पलट दुँगा.
हम वो Villan है
जो शराफत की उम्मीद
तो खुद से भी Nahi रखते हैं.
सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ.
अगर भरोसा खुद पर रखो
तो ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है.
ज्यादा Smart बनने की
कोशिश मत कर
क्योंकि मेरे बाल
तेरे औकात से लंबे है.
जब दुश्मनी में मज़ा
आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी
मांगने लग जाते है.
मैने खेल हमेशा
खुद के दम पर खेले है
इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है.
Attitude Shayari For Instagram Post
बिकने वाले और भी हैं
जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं
किस्मत से मिला करते हैं.
हम भी नवाब है
लोगों की अकड़
धूएँ की तरह उड़ाकर
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते हैं.
मेरी बुराईजरा छुपकर करना
तुम्हारे अपने भी मेरे चाहने वाले हैं.
अभी उड़ने दो इन कबूतरों को
जब हम आएंगे पूरा आसमान
अपने आप खाली हो जायेगा.
आये हो निभाने
जब किरदार जमी पर
कुछ ऐसा कर चलो की जमाना मिसाल दे.
अक्सर धोखा वही लोग देते है
जो धोखे से पैदा होते है.
अपना तो बस एक असूल️ हैं
Smile करो दिल से
और दोस्ती निभाओ जीगर से.
जीने वाले जी लेते है
ज़िन्दगी शान से और जलने वाले
जलकर राख होते है श्मशान में.
तू नया नया है Bete
मैने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है
वो मेरे पुराने चेले है.
डर से डरना नहीं
डर को डराओ
जो भूल गए हैं
तुमको उनको फिर से याद दिलाओ.
Hindi Shayari For Instagram Post
प्यार करता हु इसलिए
फ़िक्र करता हूँ नफरत करुगा
तो जिक्र भी नही करुगा.
जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है,
शायद उन्हें ये नहीं पता की,
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते.
वक़्त आपको बता देता है
कि लोग कैसे थे
और आप उन्हें क्या समझते थे.
मुझे मत देखो हजारो में
हम बिका नहीं करते बजारो में.
पगली मेरे शहर में नहीं चलेगा तेरा ड्रामा,
यहाँ हम इतने फेमस है
जितना अमेरिका में ओबामा.
अक्सर वो लोग उस मंजिल को
पा लेते हैंजिन्हें अपनी
काबिलियत पर विश्वास होता है.
आँख से गिरे आसू
और नज़रों से गिरे लोग
कभी नहीं उठा करते.
ये जो अभी हालात है मेरे
एक दिन सुधर जाएगे
मगर काफी लोग इस दिल से उतर जाएगे.
ऐटिटूड तो हम मरने के बाद भी
दिखाएंगे दुनिया पैदल चलेगी
और हम सबके कंधो पर.
सुनो मुझे अब सुकून चाहिए
मतलब दफा हो जाओ मेरी जिंदगी से.
Instagram Shayari In Hindi
हम Attitude रखते हैं
और लोगों को लगता है
हमारी आदतें खराब हैं.
Attitude का अंदाजा यही से लगा लो
तुम प्लेयर बनना चाहते हो और
मैं Game चेंजर.
इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे
अकड़ दिखाओगे तो
हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे.
आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को
अपना गुलाम बना सके.
घायल करने के
लिए लोग हथियार चलते है
मेरी तो स्माइल ही काफी है.
दुसरो को पसंद आना
में जरुरी नहीं समझती
मै खुद को पसंद हु
बस मेरे लिए काफी है.
कमियाँ तो बहुत है मुझमे,
पर कोई निकाल कर तो देखे.
अपुन का Style भी साला
Amazon जैसा है लोग कहते है
और दिखाओ और दिखाओ.
कोई मानो या ना मानो
पर ज़िन्दगी में दो ही लोग अपने होते है,
एक खुद और दूसरा ख़ुदा.
अपनी तकदीर तो
खुद ही लिखनी पड़ती है
चिट्ठी नहीं है जो
किसी और से लिखवा ले.
Instagram Attitude Shayari 2 Line
जहाँ तुम्हारा डर खत्म हो जाता है
वहां से हमारा कहर शुरू होता है.
अभी तो हम मैदान में उतरे ही नहीं
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये.
दौलत तो विरासत में मिलती है
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है.
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा
मैं क्या हूँ ये तुझे वक्त बताएगा.
होंगी तू अपने बाप की परी,
हम भी अपने बाप के नवाब है.
इंसान के कपड़े ही नही
की सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिए.
हमारे कारनामे देखो
हैसियत समझ जाओगे अपनी.
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते.
ऐसी वेसी Bato पर ध्यान नही देते
हम बाप है तुम्हरे हमे Gyan नही देते.
तू इतना भी बेहतरीन नही,
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं.