मेरे ख्वाबों की सहजादी :- हिंदी शायरी By “मल्हार”
मेरे ख्वाबों की सहजादी
हिंदी शायरी :- Dedicated to her… who ruined me
यहाँ आप हर तरह की हिंदी शायरी पढ़ सकते है और अपने चाहने वालों को शेयर कर सकते हैं।
लेटेस्ट शायरी के लिए सब्सक्राइब करे https://malhars.in
मेरे ख्वाबों की सहजादी तुम
रागिनी “मल्हार”की तुम
कहती हो भूल जाऊँ मैं तुझको
पर इस दिल की तो सहजादी तुम
छाया हो जैसे घनघोर अंधेरा
पर अंधियारे की उजयारी तुम
“मल्हार”क्यूँ ढूंढे बस तुझको ही
क्योंकि “मल्हार”की कस्तूरी बस तुम
जैसे सरगम मल्हार बजाये
तो प्रथम स्वर उसमे हो तुम
मेरे ख़्वाबों की सहजादी तुम
मेरे अरमानों की बर्बादी तुम
“मल्हार”
Nyc शायरीं हिंदी में है