Lohri Shayari,Happy Lohri Shayari In Hindi |New Lohri SMS Messages

Lohri Wishes Quotes Shayari in Hindi, English & Punjabi Language | *Latest 2019 Lohri Shayari* Happy Punjabi SMS Quotes ... - Hindi SMS

Lohri Shayari,Happy Lohri Shayari In Hindi |New Lohri SMS Messages:- लोहड़ी उत्तर भारत या यूँ कहें की पंजाब की तरफ मनाया जाता है। यह त्यौहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले आता है। देश भर में मकर संक्रांति से पहले इस त्यौहार की धूम रहती है। इस खुशियो के त्यौहार में परिजनों तथा आस पड़ोस के सभी लोगों के साथ मिलकर रात के वक़्त खुले आसमान के नीचे आग के किनारे घेरा बनाकर बैठते हैं। इस समय में लोग आग में तिल की आहुति के साथ अपनी बुराइयों को जल देते है और नए साल की शुरुआत करतें हैं। इस समय रेवड़ी, मूंगफली, लावा आदि खाए जाते हैं। यह भी पढ़ें: मकर संक्रान्ति पर अपने प्रियजनों को ऐसे दें शुभकामनाएं, भेजें यह “messages”

Lohri Shayari, लोहड़ी शायरी, Happy Lohri Shayari In Hindi | Lohri SMS, Hindi SMS Jokes, Shayari, New Lohri SMS Messages :- लोहड़ी के मौके पर लोगों के मन में एक नया उत्साह रहता है। नए साल के मौके पर आने वाला यह पहला त्यौहार  उत्तर भारत में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। लेकिन इस लोहड़ी अपने प्रियजनों को खुश करने के लिए आप एक ऐसा अनोखा काम कर सकतें है, जिससे इस ख़ुशी में और भी चार-चाँद लग जाएगा, अपने प्रियजनों को ऐसा मैसेज भेजे जिसे पढ़ने के बाद आप के मित्र, रिश्तेदार भी प्रसन्न हों जाएं । हम भी आपके लिये लेकर आये हैं ऐसे ही मैसेज, लोहड़ी की शुभकामनाएं सन्देश जो आप इस लोहड़ी के मौके पर भेज सकते है, तो घर वालों से पहले आप करें उन्हें व्हाट्स ऐप कुछ ऐसा मैसेज भेजें जिसे पढ़ वे लोग ख़ुश हो जायें।

यह भी पढ़ें: लोहड़ी पर अपने प्रियजनों को ऐसे  दें लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश | लोहड़ी की शायरी | लोहड़ी की बधाई , भेजें यह “messages”

 

Lohri Messages Wishes SMS In Hindi, लोहड़ी शुभकामना सन्देश, WhatsApp, Facebook, Images, Pictures

******

Lohri Messages Wishes SMS In Hindi, लोहड़ी शुभकामना सन्देश, WhatsApp, Facebook, Images, Pictures
Lohri Messages Wishes SMS In Hindi, लोहड़ी शुभकामना सन्देश, WhatsApp, Facebook, Images, Pictures

हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है

Lohri Shayari | लोहड़ी शायरी

Lohri Messages In Hindi

Lohri Messages Wishes SMS In Hindi

******

लोहड़ी_की_हार्दिक_शुभकामनाएं
लोहड़ी_की_हार्दिक_शुभकामनाएं

तमाम सबूतों और गवाहों को नज़र में रखते हुए
संदेश पढ़ने वाले को धारा 13-1-19 के तहत
हैप्पी लोहड़ी कहते हुए
ज़िंदगी भर खुश रहने का हुक्म सुनाया जाता है
लोहड़ी की शुभकामनाएं

******

हैप्पी लोहड़ी
देखो हमारी यारी
2 दिन पहले ही बाज़ी मारी
इसे कहते हैं होशियारी
अब विश करने की आपकी बारी
लोहड़ी की शुभकामनाएं

******

मूंगफली दी खुशबु ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी ख़ुशी ते अपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहान्नु लोहड़ी दा त्यौहार

Lohri Hindi Wishes

Lohri Messages Wishes SMS In Hindi

******

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
शेरदिल कभी छुपकर वार नहीं करते
और हम वो हैं जो हैप्पी लोहड़ी कहने के लिए
इंतज़ार नहीं करते

******

दिल से निकली दुआ है हमारी
जिन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर दे हमारी
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनायें

******

याद रखा करो दिल में हमारी
चाह रखा करो थोड़ी दोस्तों
हमने आपको पहले विश किया है
हमारी तरफ से हैप्पी लोहड़ी दोस्तों

Lohri Wishes In Hindi

Lohri Messages Wishes SMS In Hindi

******

बोल तेन्नु लोहड़ी ते की उपहार दवां
दोस्ती चाहीदी जा जान वार दवां
स्कूटर, मोपेड या फरारी कार दवां
बस इन्ने नाल ही सर जाऊ जा 2-3 गप्पां होर मार दवां
हैप्पी लोहड़ी

******

भरी सर्दी में है यह लोहड़ी आई
दुआ है यह लोहड़ी खुशियाँ बांटने आई
खाने को मिलते हैं फुल्ले, मूंगफली और रेवड़ी
साथ में सेकने को मिलती है गरम गरम लकड़ी
हमने भी है लोहड़ी अपनों संग मनाई
आप सभी को हो लोहड़ी की लाखों बधाई

******

फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी की शुभ कामनायें
*****

Lohri Hindi Messages

Lohri Messages Wishes SMS In Hindi

लोहड़ी_की_हार्दिक_शुभकामना_संदेश
लोहड़ी_की_हार्दिक_शुभकामना_संदेश

*****

इससे पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाये
मेरा सन्देश औरों की तरह आम हो जाये
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये
आपको लोहड़ी की शुभकामनायें

******

सर्दी की थरथराहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ;
आपको लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और हर रिश्ते की गर्माहट के साथ.
लोहड़ी की शुभकामनायें!!!

******

लोहड़ी का प्रकाश
आप की ज़िन्दगी को प्रकाशमयी कर दे
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे ही आपके दुखो का अंत हो
हैप्पी लोहड़ी

Lohri SMS In Hindi

Lohri Messages Wishes SMS In Hindi

******

हम आप के दिल में रहते है ,
इसलिए हर गम सहते है ,
कोई हम से पहले न कह दे आप को ,
इसलिए एक दिन पहले ही आप को ” हैप्पी लोहड़ी “कहते है !

******

ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी इन द बार,
पंजाबी भंगड़ा ते माखन-मलाई
तुहानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई
लोहड़ी मुबारक हो ………

******
Lohri Shayari, लोहड़ी शायरी, Hindi, Punjabi, WhatsApp, Facebook, Images, Pictures

*****

फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी की शुभ कामनायें

लोहड़ी_की_हार्दिक_शुभकामना_संदेश
लोहड़ी_की_हार्दिक_शुभकामना_संदेश

Happy Lohri Hd Images Pictures Wallpaper Photos

Lohri Shayari
Lohri Shayari In Hindi

*****

आज कर लो, भंगड़े की तैयारी
मूँगफली खाने की आयी है बारी
आग के पास सब नाचो
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ
लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाइयाँ

*****

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटो का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना

*****

Lohri Shayari In Punjabi

मिट्ठे गुड़ दे विच मिल गिया तिल
उड्डी पतंग ते खिल गिया दिल
हर पल सुख ते हर दिन शांति पाओ
रब अग्गे दुआ
तुसी लोहड़ी ख़ुशियाँ नाल मनाओ
हैप्पी लोहड़ी

*****

मूंगफली दी खुशबु ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी ख़ुशी ते अपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहान्नु लोहड़ी दा त्यौहार

Lohri WhatsApp Shayari

Lohri Shayari For WhatsApp

*****

लोहड़ी_की_हार्दिक_शुभकामना_संदेश
लोहड़ी_की_हार्दिक_शुभकामना_संदेश

लोहड़ी शायरी – Best Happy Lohri shayari 2019 Wishes

पंजाब भंगड़ा दे मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई…
हैप्‍पी लोहड़ी!!

Best Lohri Quotes, WhatsApp Status, Facebook Messages, wishes

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार..
आपको मुबारक हो लोहरी का त्यौहार
हैप्पी लोहरी 2019||

लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे
आग की रोशनी आपकी जिदंगी उजालें भर दे
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिदंगी प्रकाशमय कर दे
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो।

Lohri SMS, Hindi SMS Jokes, Shayari, New Lohri SMS Messages :-

नयी लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला
लोहड़ी मुबारक

*****

lohri-shayari-hindi
lohri-shayari-hindi

इस से पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाए
मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाए
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं

Lohri Shayari For Facebook

*****

मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
हर दिन आपको मिले सुख
हर शाम आपकी सजे महफ़िल
लोहड़ी की शुभकामनाये

*****

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको लोहड़ी
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है

Lohri Facebook Shayari

Lohri Shayari With Images

*****

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये लोहड़ी पर्व हो सुपर डुपर हिट

*****

Lohri Shayari, लोहड़ी शायरी, Happy Lohri Shayari In Hindi | 

दिल से निकली दुआ है हमारी
जिन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर दे हमारी
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनायें

*****

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला लोहड़ी की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें

*****

Lohri Shayari With Pictures

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा सन्देश,
आपको `हैप्पी लोहड़ी` विश करने आया हूँ!
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनायें।

*****

लोहड़ी_की_हार्दिक_शुभकामना_संदेश
लोहड़ी_की_हार्दिक_शुभकामना_संदेश

कदम-कदम पे फूल खिले
खुशियाँ आपको इतनी मिले
कभी ना करना पड़े दुख का सामना
करते हैं हम दिल से कामना
लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामना

 

Image  source :- Internet

Leave a Reply

Close
Close