मकर संक्रांति हार्दिक शुभकामनायें संदेश Makar Sankranti Wishes in Hindi – 2023

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं (Makar Sankranti Wishes in Hindi) कुछ इस तरह से भेजें की आपका मित्र आपके परिवार वाले खुश हों जाये आइये कुछ इसी तरह की मकर संक्रांति की शायरी मैं नीचे दे रहा हूँ जिनको आप कॉपी करके अपने परिवार जनों अपने दोस्तों को भेज सकते हैं

मकर संक्रांति 14 -15 जनवरी को होती है ये लोहड़ी के एक दिन बाद मनाई जाती है, हर त्योहार को सिर्फ खुशी या फिर रीति-रिवाज के तौर पर ही मनाने का मकसद नहीं होता कुछ के पीछे वैज्ञानिक कारण भी होता है वैज्ञानिक तरीके से देखें तो यह सर्दी के मौसम के बीतने का सूचक है और मकर संक्रांति पर दिन व रात बराबर अवधि के माने जाते हैं. इसके बाद से दिन लंबे और मौसम में गर्माहट होने लगती है. इसके बाद कटाई या बसंत के मौसम का आगमन मान लिया जाता है. मकर संक्रांति उन्हीं त्योहारों में से एक है। इस दिन हर कोई उल्लास से भरा रहता है, इस शुभ अवसर पर अपने परिजनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं इन फेसबुक, व्हॉट्सऐप मैसेज के जरिए दे सकते हैं।

इन शानदार व्हॉट्सऐप, फेसबुक ग्राफिक PHOTOS और मैसेज के जरिए दें खिचड़ी पर्व की बधाई

Makar Sankranti Wishes in Hindi
Makar Sankranti Wishes in Hindi

त्योहार नहीं होता अपना या पराया,
त्योहार नहीं होता अपना या पराया,
त्योहार है वही जिसे सबने मिलकर मनाया,
तो मिला तो गुड़ और तिल और पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
हैप्पी मकर संक्रांति।।

पल-पल सुनहरे फूल खिलें,
कभी न हो कांटो से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना।
हैप्पी मकर संक्रांति।।

2023 Happy Makar Sankranti Wishes, Messages

makar-sankranti-ki-shubhkamnaye_2019
makar-sankranti-ki-shubhkamnaye_2023

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आपको और परिवार को हैप्पी मकर संक्रांति।।

Makar Sankranti Wishes in Hindi

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते अपनेयां दा प्यार,
मुबारक होने त्वानु मकर संक्रांति दा त्योहार।।

सूर्य का त्यौहार मकर संक्रांति आ गया है
यह त्यौहार आपके जीवन में ज्ञान और खुशी लाए
पूरे साल आपका जीवन प्रकाशमय रहे।

मकर संक्रांति शायरी

Happy Makar Sankranti

तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति।।

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार…
हैप्पी मकर संक्रांति।।



दोस्तों मैंने  ये कुछ साधारण सी लेकिन सबसे अच्छी विशेस दीं है जिनको आप अपने परिवार वालों को भेज सकते है 

Leave a Reply

Close
Close