“मल्हार” Hindi love shayari
तू गीत कोई “मल्हार”सा गा दे
जो मुझको तेरा मीत बना दे,
मुखड़े पर स्वर-संगीत उठा कर
स्थाई पर जैसे सम आकर,
तू गीत कोई “मल्हार” सा गा दे
जो एक नयी सी रीत बना दे,
फिर एक नई बंदिश तू लिख दे
जो दिल में आकर घर सा कर दे,
तू मुझको अपना मीत बना दे
तू मुझको अपनी जीत बता दे,
तू कुछ ऐसा गीत बना दे
जो तेरी मेरी प्रीत बता दे,
तू गीत कोई “मल्हार”सा गा दे
जो मुझको तेरा मीत बना दे,
तू गीत कोई “मल्हार”सा गा दे
जो जग को मेरी प्रीत बता दे,
जो तेरा मेरा साथ बता दे……
तू गीत कोई “मल्हार”सा गा दे…….
“मौलिक
“मल्हार”