“प्रेमी पागल” Hindi Love Shayari

Hindi Love Shayari लव शायरी हिन्दी में

तेरी वो मुस्कराहट जिसने दीवाना बना दिया मुझको

कहाँ मै जिया करता था मस्तमौला बन कर

तूने बेकार में अपना प्रेमी पागल बना दिया मुझको

कहाँ में नींद की आग़ोश में खोया रहता था

तूने अब सपनों में ही आकर बर्बाद कर दिया मुझको

इजहार प्यार का अब में कर ही लूँ, पर

तेरी ख़ामोशी ने सोचने को मजबूर कर दिया मुझको

दूर से ही अब दीदार तेरा कर लेता हूँ

पास आकर, क्या पता लफंगा समझ ले तू मुझको

अब तो हर इबादत में तू ही तू है

ख़ुदा करे तू भी अब अपना दीवाना समझ ले मुझको

“मल्हार”

Leave a Reply

Check Also

Close
Close
Close