विद्यार्थियों के लिए गणतंत्र दिवस पर आसान भाषण – Short Speech on Republic Day in Hindi Language for Students

गणतंत्र दिवस पर भाषण - Speech on Republic Day in Hindi 2019

गणतंत्र दिवस पर भाषण Republic Day Speech in Hindi: 26 जनवरी को हर साल गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। भारत 2019 में अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस पर हमारे देश का प्रधानमंत्री भाषण देता है, उनके द्वारा तिरंगा फहराया जाता है और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता है। स्कूलों में रिपब्लिक डे सभी बच्चे और शिक्षक खुशी और उत्साह से मनाते है। शिक्षक भाषण देते है और कुछ होशियार Students को गणतंत्र दिवस पर (speech on republic day in Hindi) दो शब्द बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

Republic Day Speech in Hindi

अगर आप भी Student है तो इस पोस्ट में मैं आपके साथ गणतंत्र दिवस पर भाषण (republic day Hindi speech) साझा कर रहा हूँ। ये भाषण खासतौर पर Students के लिए है जिसे वो अपने स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सुना सकता है। इस देशभक्ति भाषण से आप अपने सभी सहपाठियों का दिल जीत सकते है

विद्यार्थियों के लिए गणतंत्र दिवस पर आसान भाषण – Short Speech on Republic Day in Hindi Language for Students

Republic Day Speech 2019 for Students
रिपब्लिक डे स्पीच बनाना है तो ऐसे करें तैयारी

आदरणीय प्रधानाध्यापिका, अतिथिगन, शिक्षकों और मेरे प्यारे सहपाठियों

आज हम सब यहाँ भारत का 70वाँ गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। सभी आज के इस शुभ अवसर को केंद्र सरकार, राज्यों की सरकारें, औध्योगिक इकाईयाँ, सरकारी कार्यालय, विधिक संस्थान आदि अपने-अपने तरीकों से मना रहे हैं। इस दिन कहीं पर गणतंत्र परेड होती है तो कहीं पर संस्कृतिक प्रोग्राम होते हैं।

सभी विद्यालयों में इस दिन को मनाया जाता हैं। उनकी तरह आज हम भी अपने स्कूल में इस इन को उत्साह और उल्लास के साथ मनाने के लिए इकठ्ठा हुए हैं। पाठशालाओं में इस राष्ट्रिय दिन को मनाने का एक विशेष महत्व हैं। हमारी स्कूलों में पढ़ रहे युवा बच्चे ही भारत का भविष्य के दिशा-निर्देश होंगे।

 गणतंत्र दिवस पर भाषण – Speech on Republic Day in Hindi 2019

अगर हम इन बच्चों को सही मार्ग दिखायेंगे तभी ही ये भविष्य में योग्य नेता बन पाएंगें। स्वतंत्रता सेनानियों के लंबें संघर्ष के बाद हम 26 जनवरी 1950 को स्व-शासित हुए। इस दिन हमारा नया संविधान लागू हुआ। इन 70 सालों में बहुत विकास भी हुआ लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी हैं। हमारे देश में भ्रष्टाचार, जातिगत भेदभाव, निरक्षकता, गंदगी, प्रदुषण, बीमारियाँ और गरीबी आदि को दूर करना हमारा कर्तव्य हैं।

अगर हमें इन्हें दूर करना है तो हमें एकजूट होना होगा जिसमें विद्यार्थियों की अहम भूमिका हैं। लेकिन पछतावे की बात यह है की हमारे कुछ नागरिक स्कूलों में ली गई शपथ और प्रतिज्ञाओं को जल्दी ही भूल जाते हैं। ये लोग जाती और धर्म के नाम पर लढाई-झगड़ों, लूटपाट जैसे अवैध वारदातों में शामिल होने लग जाते हैं हमें इन गलत और स्वार्थी लोगों से बचना भी है और इन्हें सही राह भी दिखानी हैं।

थोड़ी देर के लिए, सोचों की पूरे संसार में कोई एक ऐसा देश है जिसकी संस्कृति में, जिसके धर्मों में, जिसकी जातियों में, जिसकी भाषाओँ में, भोजन में, पोशाकों में, जिसकी वेश-भूषाओं में, जीव-जंतुओं, जिसके वन-प्राणियों में, वनस्पति में, जिसकी मिट्टी में, जिसके पर्वतों में और नदियों में इतना भेदभाव हों? और इतनी विभिन्नताओं के होते हुए भी हमारा यह विशाल देश एक हैं।

जब कोई देशभक्ति गाना बजता है, देश के किसी भी एक कोने में कोई दुर्घटना होती हैं तो क्या हम सब उसका दर्द महसूस नहीं करते? यह इसलिए होता है क्योंकि हम सब एक ही भारत माँ की संतान हैं। हमारा संविधान एक हैं। हम सब भारत के नागरिक हैं। जब हम किसी दुसरे देश में जाते हैं तो हमारी पहचान एक भारतीय के रूप में होती हैं। भेदभाव तो हमारे देश को सबसे खूबसूरत बनाती हैं।

वह मोतियों या रंगबिरंगे फूलों का हार कितना सुंदर दिखता हैं। वैसे ही हमारे देश को इसकी विभिन्नताएँ इसको और आकर्षक और मन को मोह लेना वाला बनाती हैं। तो मेरे सहपाठियों, जब हमारा भारत इतनी विभिन्नताओं के बावजूद भी इतना सुंदर देश हैं। तो क्या यह हमारा कर्तव्य नहीं बनता है की हम अपने देश का भविष्य और मजबूत और उज्ज्वल करें।

विद्यार्थी होने के नाते हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। हमें अपने माँ-बाप और शिक्षकों के सुझावों का पालन करना चाहिये और उनकी योग्य सलाह को मानना होगा। आओ आज हम सब मिलकर उन नैतिक मूल्यों और आदर्शों का पालन करने और अपनाने का प्रण लें जिनके लिए हमारा देश सदियों से जाना जाता हैं। इसलिए इस शुभ मौके पर आओ हम सब भारतीय मिलकर अपने भारत के सुनहरे और उज्ज्वल भविष्य की कामना करें।

धन्यवाद|

 

यदि आपको इस पोस्ट में गणतंत्र दिवस पर video भाषण (speech on republic day in Hindi) उपयोगी लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Reply

Close
Close