Suvichar in Hindi/ Marathi | प्रेरणादायक सुविचार हिन्दी/मराठी में

आज हम यहाँ पर हिंदी में कुछ पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Suvichar in Hindi/ Marathi | प्रेरणादायक सुविचार हिन्दी/मराठी में दे रहें है, मुझे विश्वास है की आपको ये Suvichar अच्छे लगेंगे. अगर आपको सचमुच अच्छे लगे तो इसे आपके दोस्तों से जरुर share करे.
आज Malhars.in पर ऐसे ही सुविचारों (Golden words in hindi) को share कर रहा हूँ जिसको जीवन में अपनाने से हमारी जिंदगी बदल सकती है (Life Changing thoughts).यह छोटे छोटे सुविचार हमारी जिंदगी को एक मोड दे सकते है

प्रेरणादायक सुविचार हिन्दी (Suvichar in Hindi):-anmaol shuvichar in hindi


1. जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं, जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।


2. मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।


3. कैसी विडंबना हैं ! कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं, और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं।


4. इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैं. जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म।


Suvichar in hindi:-anmaol shuvichar in hindi

5. सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा. आपसे हर मसले पर बात करेगा. लेकिन धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा।


6. हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं.. वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा।


7. खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो।


8. अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नही।


सर्वश्रेष्ठ सुविचार good morning:-

9. इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही, अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं।


10. जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं।


11. हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो।


12. दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने, कि लोग क्या कहेंगे ।


13. जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं।anmaol shuvichar in hindi


सुप्रभात सुविचार whatsapp:-

14. जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए।


15. हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं.. भाग लो..(run away) या फिर भाग लो..(participate) फैसला आपको ही करना हैं।


16. इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे।suvichar hindi me


17. अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ, उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं।


Suvichar in hindi:-

18. यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए।


19. इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं.. और कितना वक़्त लगेगा।


anmaol shuvichar in hindi

10 suvichar in hindi:-

20. दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना।


21. कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो।


22. यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं।


23. मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए क्योंकि सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें।


24. यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, क्योंकि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं।


25. “जिन्दगी”एक आइसक्रीम की तरह हैं टेस्ट करोगे तो भी पिघलती हैं और वेस्ट करोगे तो भी पिघलती हैं। इसलिये जिन्दगी को वेस्ट नही टेस्ट करो।


26. गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, क्योंकि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं।


27. दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना किसी स्वार्थ के प्यार करते हैं।


Hindi suvichar on life:-

28. कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर।


29. जीना हैं, तो उस दीपक की तरह जियो जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता हैं जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में।


30. जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा।


31. हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती।


32. दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं, 100 किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं वो उठा नही सकता।


33. जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना। (ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)।


Suvichar in hindi wallpaper:-

34. अगर कोई आपको नीचा दिखाना चाहता हैं तो इसका मतलब हैं आप उससे ऊपर हैं।


35. जिनमें आत्मविश्वास की कमी होती हैं वही दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।


36. मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते।


37. अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो ये मत सोचिए वो बेवकूफ कितना हैं बल्कि ये सोचिए उसे आप पर विश्वास कितना हैं।


38. बहुत दूर तक जाना पड़ता हैं सिर्फ यह जानने के लिए कि नजदीक कौन हैं।

39. अपनी उम्र और पैसे पर कभी घमंड़ मत करना क्योंकि जो चीजें गिनी जा सके वो यक़िनन खत्म हो जाती हैं।


40. मैनें धन से कहा.. तुम एक कागज़ के टुकड़े हो.. धन मुस्कराया और बोला मैं बेश्क एक कागज़ का टुकड़ा हूँ लेकिन मैनें आज तक कूड़ेदान का मुँह नही देखा।


41. इंसान कहता हैं.. अगर पैसा हो तो मैं कुछ कर के दिखाऊँ, लेकिन पैसा कहता हैं तू कुछ कर के दिखा तभी तो मैं आऊँ।


42. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योंकि बंद पड़ी घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती हैं।


43. बचपन में सबसे ज़्यादा पूछा गया सवाल – बड़े होकर क्या बनना हैं ? जवाब अब मिला.. फिर से बच्चा बनना हैं।


Latest suvichar in hindi:-anmaol shuvichar in hindi

44. कंडक्टर सी हो गई हैं जिंदगी.. सफर भी रोज़ का हैं और जाना भी कही नही।


45. जिंदगी मज़दूर हुई जा रही हैं और लोग “साहब” कहकर तानें मार रहे हैं।


46. एक रूपया एक लाख नही होता.. फिर भी एक रूपया अगर एक लाख से निकल जाए तो वो लाख भी नही रहता.


47. जो लोग दिल के अच्छे होते हैं, दिमाग वाले उनका जमकर फायदा उठाते हैं।


48. जली रोटियाँ देखकर बहुत शोर मचाया तुमनें.. अगर माँ की जली उंगलियों को देख लेते, तो भूख उड़ गई होती।


49. इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये के लिए इंसान गिर चुका हैं।


50. नमक की तरह हो गई हैं जिंदगी.. लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं।


51. मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।


Suvichar hindi me:-

52. प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता, और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता।


53. मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है,
बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं।


54. क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं।


55. ज़माना भी अजीब हैं, नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं।

Hindi suvichar list:-

56. अपने जीवन में लक्ष्य बनाओ और उस लक्ष्य को पाने के लिए खुद पूरी तरह से झोंक दो.


57. आपके साथ मीठी बातें करने वाला और पीठ पीछे आपकी बुराई करने वाले दोस्त को आपको विष के समान त्याग देना चाहिए.


58. जो अपने लक्ष्य के प्रति पागल हो जाता है, उसे सफलता निश्चित मिलती है.


59. अभिमान दिखाने के बजाय विनम्र रहने से अधिक लाभ होता है.


60. अगर आप संकट के समय धैर्य अपनाते हो तो आप आधी लड़ाई जीत जाते हो.


61. पाप एक तरह का अँधेरा है लेकिन ज्ञान के प्रकाश से यह मिट जाता है.


62. ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है


63. उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है..


Hindi suvichar on life:-

64. खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये, जो कि अगर नाली में भी गिर जाए तो भी उसकी क़ीमत कम नहीं होती है।


65. ख्वाहिशों के दाम ऊँचे हो सकते है लेकिन ख्वाहिशें महँगी नहीं हो सकती।


66. ज़िंदगी में हर मौक़े का फ़ायदा उठाओ, मगर किसी की मज़बूरी और भरोसे का नहीं।


67. बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है, लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है।


68. ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है! पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो! दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो!


69. आपकी समस्याएं आपको रुकने का संकेत नही देती बल्कि वो लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शक होती है।


70. लोग जो अपनी जिन्दगी का नियंत्रण अपने हाथो में नहीं लेते उनका नियंत्रण समय के हाथो में चला जाता है |


71. जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।


72. आगे बढ़ने के लिए हमे खुद को चीजों का चुनाव करना पड़ता है


73. हर सफलता की शुरुआत “मैं कर सकता हूँ।” से होती है।


74. अगर आप किसी चीज़ के सपने देख सकते है तो आप उसे हासिल भी कर सकते है।


75. हँसते रहा करो दोस्तों चिंता करने के लिए बुढापा तो आएगा ही।


76. घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो जो घड़ी करती है, बस चलते रहो।


77. हमेशा अपने हौसलें आसमान में और पैर को ज़मीन पर रखो।


Suvichar hindi me:-

78. अलमारी से निकले बचपन के खिलौने मुझे उदास देखकर बोले तुम्हे ही शौक था बड़े होने का।


79. अगर आप किसी की सफ़लता से खुश नहीं होते तो आप कभी सफ़ल नही हो सकते।


80. दूसरों को देखने के बज़ाय आप खुद वो काम करने की कोशिश करें, जिससे कि दूसरे आप को देखें।


81. थोड़ा सा छुप- छूप कर अपने लिए भी जी लिया करो, कोई नहीं कहेगा थक गए हो आराम कर लो।


82. अपने उद्देश्य में ईमानदारी से लगे रहना ही सफ़लता का सबसे बड़ा रहस्य है।


83. मैदान में हारा हुआ व्यक्ति तो जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ व्यक्ति कभीं नहीं जीत सकता।


84. दुनियाँ की सबसे ख़तरनाक नदी है भावना, सब इसमें बह जाते है।


85. मौन से जो कहा जा सकता है वो शब्द से नहीं, और जो दिल से दिया जा सकता है वो हाथ से नहीं।


86. दिल में बुराई रखने से बेहतर है कि नाराज़गी ज़ाहिर कर दीजिए।


87. अपनापन, परवाह, आदर और समय ये वो दौलत है जो हमारे अपने हमसे चाहते है।


मराठी सुविचार. सुविचार #मराठी:-


88. अपयश म्हणजे संकट नव्हे; आपल्याला योग्य मार्गावर आणणारे ते मार्गस्थ दगड आहेत.


89. आपण चंदन असल्याची घोषणा चंदनाला कधीच करावी लागत नाही. त्याचा गंध वाऱ्याबरोबर आपोआप पसरत जातो.


90. पले लक्ष्य, साध्य विसरू नका. अन्यथा जे काही मिळाले तेवढय़ावरच संतुष्ट राहण्याची सवय लागेल.


91. आपले सत्यस्वरुप सिध्द करण्यास सोन्याला अग्नीत शिरुन दिव्य करावे लागते व हिऱ्याला घणाचे घाव सोसावे लागते.


मराठी सुविचार.Marathi Suvichar:-

92. आयुष्यात काही करून दाखवायचे असेल तर आपण काय आहोत? यापेक्षा आपण काय होऊ शकतो याचा विचार करायला हवा, जगात अशक्य काहीच नसतं.


93. गौरव हा पडण्यात नाही; पडून उठण्यात आहे.


94. इतिहास घोकण्यापेक्षा इतिहास निर्माण करणे महत्त्वाचे.


95. अनेक वेळा चांगले क्षण/ आशीर्वाद हे कठोर प्रसंगांच्या वेशभूषेत येतात.


96. तुम्ही प्रत्येक वेळेस नविन चूक करित असाल तर नक्किच समजा तुमची प्रगती होत आहे.


97. शत्रूने केलेले कौतुक हीच आपली सर्वोत्तम कीर्ती होय.


98. संकटं तुमच्यातली शक्ती, जिद्द पाहण्यासाठीच येत असतात.


99. संघर्षाशिवाय कधीच, काहीच नवे निर्माण झाले नाही.


100. हातावरील रेषेत दडलेले भविष्य बघू नका; त्याच हाताने कष्ठ करा व स्वत:चे भविष्य घडवा.


Marathi suvichar download:-

101. “एवढे लहान बना कि प्रत्येक जण तुमच्यासोबत बसू शकेल … आणि इतके मोठे बना कि जेव्हा तुम्ही उभे राहाल तेव्हा कोणीही बसलेला नसेल।


102. “नजर नेहमी अस्मानाकडे असावी पण पाय जमिनीवरच हवेत आपल्या क्षमताबरोबरच आपल्या मर्यादाचंही भान हवं. मर्यादांचा विचारही न करणं ही सकारात्मक वृती नव्हे, मर्यादा कशा ओलांडता येतील याचा विचार करणं, ही खरी सकारात्मक वृत्ती.”


103. “विघ्न किंवा संकट म्हणजे आयुष्य जगण्यासाठी एक संधी दिली आहे असं समजा. प्रवासात जर एखादा मोठा दगड वाटेत आला तर तिथं थांबू नका. त्या दगडावर उभे रहा आणि स्व:तची उंची वाढवा. आगीतून जायलाच हवं. त्याशिवाय कचरा जळून जात नाही.”


104. अपयशाच्या कठीण खडकाखालीच यशाच्या पाण्याचा झरा असतो.


105. अपमानाच्या पायऱ्यावरुनच ध्येयाचा डोंगर चढायचा असतो.


106. आयुष्यात कोणत्याच मर्यादा नाहीत फक्त तेवढ्याच आहेत ज्या तुम्ही तुमच्या मनात निर्माण केल्या आहेत.


107. काही माणसे पंचविसाव्या वर्षीच मारून जातात

पण त्याच दफन मात्र पंचाहत्तराव्या वर्षी केले जाते.


108. कोकिळा स्वतःची भाषा बोलते म्हणून ती मुक्त आहे.
परंतु पोपट दुसऱ्याची भाषा बोलतो म्हणून तो पिंजर्यात गुलाम बनून राहतो. म्हणून स्वतःची भाषा, स्वतःचे विचार आणि स्वतःवर विश्वास ठेवा.


109.जगणे निरर्थक म्हणतो तो बेइमान आहे, सुखासाठी कधी हसावं लागंत, तर कधी रडावं लागतं.. कारण सुंदर धबधबा बनायला पाण्यालाही उंचावरुन पडावं लागतं..


मराठी सुविचार.Muvichar in marathi:-

110.जगाशी प्रामाणिक राहण्यापेक्षा आधी स्वतःशी प्रामाणिक रहा.


111. जीवनात कोणतीही गोष्ट गरजे पेक्षा जास्त मिळाली की ती विष बनते…मग ती ताकत असो, गर्व असो, पैसा असो, भूक असो किंवा सत्ता असो.


112. जोपर्यंत मनाला आशेचे पंख आहेत,
अंतःकरणात जिद्द आहे,
डोळ्यासमोर खुले आकाश आहे,
तोपर्यंत येणारा प्रत्येक क्षण आपलाच आहे..


Note:- अगर आपके पास अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उसे Hindi Suvichar On Life इस लेख में शामिल करेगे.

Leave a Reply

Close
Close