तू प्यार है मेरा

Contents

Hindi shayari

तू प्यार है मेरा यार है मेरा, ये बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,

जो राज दबाया है सीने में वो शहरा भर में क्यूँ खोलूँ

सब कहते हैं “मल्हार” तेरे गीतों में ये कशिश कहाँ से आती है

मैं दिल में रो कर,चेहेरे से हँस कर ये बात टालते जाता हूँ

अहसासों के कागज़ पर अब मैं ख़ुद को लिखता रहता हूँ

उम्र भर के यादों में, मैं बस तुझको ही ढूंढता रहता हूँ

अजीब दास्ताँ मेरे इश्क़ की, तुझे खोने से डरता हूँ

कैसे इजहार करूँ मैं बस, यही सोचता रहता हूँ

तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,

अगर इजाजत तू कर दे तो आयात इश्क़ की मैं पढ़ लूँ

तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,

जो राज दबाया है सीने में, वो शहरा भर में क्यूँ खोलूँ

तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,

यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ……

रोहित डोबरियाल

 “मल्हार”

Leave a Reply

Close
Close