Contents
- 1 Hindi shayari
- 1.1 तू प्यार है मेरा यार है मेरा, ये बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
- 1.2 जो राज दबाया है सीने में वो शहरा भर में क्यूँ खोलूँ
- 1.3 सब कहते हैं “मल्हार” तेरे गीतों में ये कशिश कहाँ से आती है
- 1.4 मैं दिल में रो कर,चेहेरे से हँस कर ये बात टालते जाता हूँ
- 1.5 अहसासों के कागज़ पर अब मैं ख़ुद को लिखता रहता हूँ
- 1.6 उम्र भर के यादों में, मैं बस तुझको ही ढूंढता रहता हूँ
- 1.7 अजीब दास्ताँ मेरे इश्क़ की, तुझे खोने से डरता हूँ
- 1.8 कैसे इजहार करूँ मैं बस, यही सोचता रहता हूँ
- 1.9 तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
- 1.10 अगर इजाजत तू कर दे तो आयात इश्क़ की मैं पढ़ लूँ
- 1.11 तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
- 1.12 जो राज दबाया है सीने में, वो शहरा भर में क्यूँ खोलूँ
- 1.13 तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
- 1.14 यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ……
- 1.15 रोहित डोबरियाल
- 1.16 “मल्हार”
Hindi shayari
तू प्यार है मेरा यार है मेरा, ये बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
जो राज दबाया है सीने में वो शहरा भर में क्यूँ खोलूँ
सब कहते हैं “मल्हार” तेरे गीतों में ये कशिश कहाँ से आती है
मैं दिल में रो कर,चेहेरे से हँस कर ये बात टालते जाता हूँ
अहसासों के कागज़ पर अब मैं ख़ुद को लिखता रहता हूँ
उम्र भर के यादों में, मैं बस तुझको ही ढूंढता रहता हूँ
अजीब दास्ताँ मेरे इश्क़ की, तुझे खोने से डरता हूँ
कैसे इजहार करूँ मैं बस, यही सोचता रहता हूँ
तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
अगर इजाजत तू कर दे तो आयात इश्क़ की मैं पढ़ लूँ
तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
जो राज दबाया है सीने में, वो शहरा भर में क्यूँ खोलूँ
तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ……
रोहित डोबरियाल
“मल्हार”
Read Next
February 22, 2023
650+ Instagram Shayari | Instagram Attitude Shayari
February 17, 2023
लम्हें की ख़ता- Hindi Poems on Love | Loves Poem in Hindi | प्रेम कविता
February 17, 2023
love shayari hindi
February 16, 2023
Top 30+ महाशिवरात्रि शायरी | Shivratri Shayari in Hindi