Contents
- 1 Hindi shayari
- 1.1 तू प्यार है मेरा यार है मेरा, ये बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
- 1.2 जो राज दबाया है सीने में वो शहरा भर में क्यूँ खोलूँ
- 1.3 सब कहते हैं “मल्हार” तेरे गीतों में ये कशिश कहाँ से आती है
- 1.4 मैं दिल में रो कर,चेहेरे से हँस कर ये बात टालते जाता हूँ
- 1.5 अहसासों के कागज़ पर अब मैं ख़ुद को लिखता रहता हूँ
- 1.6 उम्र भर के यादों में, मैं बस तुझको ही ढूंढता रहता हूँ
- 1.7 अजीब दास्ताँ मेरे इश्क़ की, तुझे खोने से डरता हूँ
- 1.8 कैसे इजहार करूँ मैं बस, यही सोचता रहता हूँ
- 1.9 तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
- 1.10 अगर इजाजत तू कर दे तो आयात इश्क़ की मैं पढ़ लूँ
- 1.11 तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
- 1.12 जो राज दबाया है सीने में, वो शहरा भर में क्यूँ खोलूँ
- 1.13 तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
- 1.14 यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ……
- 1.15 रोहित डोबरियाल
- 1.16 “मल्हार”
Hindi shayari
तू प्यार है मेरा यार है मेरा, ये बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
जो राज दबाया है सीने में वो शहरा भर में क्यूँ खोलूँ
सब कहते हैं “मल्हार” तेरे गीतों में ये कशिश कहाँ से आती है
मैं दिल में रो कर,चेहेरे से हँस कर ये बात टालते जाता हूँ
अहसासों के कागज़ पर अब मैं ख़ुद को लिखता रहता हूँ
उम्र भर के यादों में, मैं बस तुझको ही ढूंढता रहता हूँ
अजीब दास्ताँ मेरे इश्क़ की, तुझे खोने से डरता हूँ
कैसे इजहार करूँ मैं बस, यही सोचता रहता हूँ
तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
अगर इजाजत तू कर दे तो आयात इश्क़ की मैं पढ़ लूँ
तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
जो राज दबाया है सीने में, वो शहरा भर में क्यूँ खोलूँ
तू प्यार है मेरा यार है मेरा, यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ,
यह बात मैं सबसे क्यों बोलूँ……
रोहित डोबरियाल
“मल्हार”
Read Next
September 2, 2019
प्रेम का अंकुर [Hindi love shayari for whatsapp status]
February 14, 2019
Shayari of Kumar Vishwas | कोई दीवाना कहता है (कविता) / कुमार विश्वास
February 14, 2019
Sad Love shayari in Hindi | हिंदी शायरी Girlfriend and boyfriend | गर्लफ्रैंड/बॉयफ्रेंड ❣Love Shayari In Hindi❣
February 14, 2019
love shayari image | sad love shayari | sad shayari in hindi for girlfriend |beautiful hindi love shayari