2 Line Shayari in hindi | Short Shayari in Hindi | Heart Touching Two Line Shayari | attitude status in english | attitude status hindi

Read the latest collection of Two Line Shayari, 2 Line Shayari Sms and Short Shayari in Hindi. All these Heart Touching Two Line Shayari ,attitude status in english

हेल्लो दोस्तों
मै लाया हूँ आज आपके लिये 2 Line Shayari in hindi | Short Shayari in Hindi | Heart Touching Two Line Shayari | attitude status in english | attitude status hindi collection , बिल्कुल नयी शायरी के साथ  एक बढ़िया सा कलेक्शन । ये हिंदी बहुत ही खूबसूरत हिंदी fount में है।
इन फ़ोटो औऱ शायरियों को आप facebook, whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं। [2 Line Shayari in hindi] साथ ही अगर आपके के पास कोई शायरी है जिसे आप इस संग्रह में जोड़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट box में लिखें हम उसे आपके नाम से यहाँ जोड़कर इस संग्रह को मिलकर बढ़ाएंगे
2 line love shyari in hindi

2 LINE SHAYARI IN HINDI:-


मैं तो इस वास्ते चुप हूं कि तमाशा न बने
और तू समझता है मुझे तुझसे गिला कुछ भी नहीं!


2 line status in hindi language
2 line status in hindi

अब जानेमन तू तो नहीं,
शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें।


तुम लौटकर आने की तकलीफ दोबारा मत करना,
हम एक बार की गई मोहब्बत दोबारा नहीं करते!


कोई चराग़ जलाता नहीं सलीक़े से,
मगर सभी को शिकायत हवा से होती है


ना कर तू इतनी कोशिशें मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क कर, फिर चोट खा, फिर लिख,दवा मेरे दर्द की।


Best two line shayari ever:-


हाल-ए-दिल नहीं मालूम इस कदर यानी
हमने बार-हा ढूंढा तुमने बार-हा पाया।


Best two line shayari ever
2 line status in hindi attitude

टूट जाएगी तुम्हारी जिद की आदत उस दिन,
जब पता चलेगा कि याद करने वाला अब याद बन गया!


2 line status in hindi attitude
2 line status in hindi

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।


2 line shayari in hindi
2 line shayari in hindi

अब जानेमन तू तो नहीं,
शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें।


Best two line shayari ever
Best two line shayari ever

दिल तोड़कर वो मेरा खुश हैं
तो शिकायत कैसी…
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं
तो फिर ये मोहब्बत कैसी…


2 TWO LINE SHAYARI FOR LOVE:-


Dil Se Dil Mile Ya Na Mile Haath Milaao,
Humko Ye Saleeka Bhi Badi Der Se Aaya.

दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया।


Milne Ko Toh Har Shakhs Ehtraam Se Mila,
Par Jo Mila Kisi Na Kisi Kaam Se Mila.

2 line shayari hindi
2 line shayari hindi

मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला।


2 line status in english:-


Usi Ka Shahar, Wahi Muddai, Wahi Munsif,
Humein Yakeen Tha Humara Qasoor Niklega.

उसी का शहर, वही मुद्दई, वही मुंसिफ,
हमें यकीन था हमारा कुसूर निकलेगा।


Love Shayari in Hindi for Girlfriend Best shayari
Main Ek Shaam Jo Roshan Diya Uthha Laya,
Tamaam Shahar Kahin Se Hawa Uthha Laya.

मैं एक शाम जो रोशन दिया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।


Najron Mein Doston Ki Jo Itna Kharab Hai,
Uska Qasoor Ye Hai Ke Wo Kaamyab Hai.

नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।


Suljha Hua Sa Samjhate Hain Mujhko Log,
Uljha Hua Sa Mujhme Koi Doosra Bhi Hai.

सुलझा हुआ सा समझते हैं मुझको लोग,
उलझा हुआ सा मुझमें कोई दूसरा भी है।


2 line status in hindi language:-


यह दिल की अपनी दुनिया है
यह समझ किसी के आए ना
मैंने ये दुआ हरदम माँगी
कोई छोड़ किसी को जाए ना।


तुम याद करो तक्दीर क हाँ
हम भूल सकें हो सकता नहीं
महफिल की छोड़ो बात ही कया
अब तन्हा भी रो सकता नहीं।


अब जानेमन तू तो नहीं,
शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें।


इस बात का दिल को यकीं है मेरे
तुझे अपना बनाऊँगा मैं कभी
भले आज नहीं यह कल होगा
तेरे दिल को भाऊँगा मैं कभी।
जब सामने तुम आ जाते हो।
खुद को मैं भूल ही जाता .
हैं लाखों बातें क हने को
जाने क्यों कह नहीं पाता हूँ।


2 line status for whatsapp:-


जैसे मैं तड़ पता हूँ तुम बिन
क्या तुझको याद नहीं आती
ले आए तुझको पास मेरे
क्यों ऐसी रात नहीं आती।


2 line shayari hindiदेखा भी नहीं सोचा भी नहीं
बस तुझसे मुहब्बत कर बैठे
अब बात खुदा पे छोड़ ये दी
हम जी बैठे या मर बैठे।


भूलना तो चाहा था मगर
भुला नहीं पाया मैं कभी
अपनी खुशी की खातिर किसी को
रूला नहीं पाया मैं कभी।


hindi status for life:-


तू अपने बारे सोच जरा
ये जीवन युना गुजर जाए
रखना तुम बात ये याद रखना सदा
कभी बीता वक्त ना फिर आए।


वो कहते हैं उन्हें प्यार नहीं
मेरे वादों पर एतबार नहीं
इकरार तो क्या करना छोड़ो
क्यों करते वो इन्कार नहीं ।


प्यार तुम्हें मैं कर तो बैठा
लगता है निभा ना पाऊँ गा
सांसें मेरी कम हैं हमदम
बस जल्दी ही चला जाऊँगा।


whatsapp status love:-


2 line shayari hindi sad love shayari
2 line shayari hindi

चाहता तो हूँ तुमसे मिलना मगर
कुछ रस्मों के हाथों लाचार हूँ में
तुम ख्वाबों में आने का वादा करो
ता उम्र सोने को प्यार हूँ में।


यही तो ज़िन्दगी का सिलसिला है
जिसे भी चाहा वो कब मिला है।
हमारी चाहत को भी ना मिल सकी मंजिल
इतना सा उस खुदा से गिला है ।।


हम तो आना चाहते हैं करीब आपके
क्या करें आपको गवारा नहीं है।
मौत ने पहले बुला लिया हमें
हुआ जिन्दगी की तरफ से इशारा नहीं है।


2 line status in hindi attitude:-


तुम रखना हमको याद सनम
अब लौट के हम नहीं आएंगे
मत करना अब इंतजार हमारा
बस जल्दी हम चले जाएंगे।


इस कदर उलझा हूँ रंजोंमें
कि मुस्कुराहट देखे को एक जमाना हुआ
देख कै सी कर ली हालत अपनी
कि आज खुद से ही ‘बेगाना हुआ।


ये दुनिया बड़ी ही जालिम है
मुझे तुझसे दूर किए जाए
हर वक्त ही दे मुझे जख्म नया
संग खुशियो को भी लिए जाए।


Sad love status in hindi


मत सोच तू मेरे बारे में
मुझे रोना है रो ले ने दे
है दुआ हो तुझको हासिल सब
मुझे खोना है खो ले ने दे।


ऐ मेरे दोस्त मुस्कुराते रहना
अपने गमा को यूही छुपाते रहना
औरों की बात तो करते नहीं हम
खुद को भी जरा आजमाते रहना।


मेरे दिल की बढ़ी जो धड़कन है।
तेरे दिल ने कुछ तो कहा होगा
जेसे ये तड़पता है हर पल
तेरा दिल भी तड़पता रहा होगा।


Sad 2 line shayari hindi:-


दोस्तों को कभी भी आजमाया नहीं करते
हाल-ए-दिल सबको ही सुनाया नहीं करते
जो लिखा है मुक्कदर में मिलकर रहेगा
दर-दर पे टैं खुद को भटकाया नहीं करते।


हाथ की लकीरो पे मत जा ऐ ग़ालिब ,
नसीब उनके भी होते हैं , जिन के हाथ नहीं होते…!


यही सोच कर उस की हर बात को सच माना है,
की इतने ख़ूबसूरत लब झूठ कैसे बोलेंगे . .!


मंज़िल तो मेरी यहीं है कब्रिस्तान में ग़ालिब ,
तेरी उल्फत ने मोहब्बत मेरी आदत कर दी . .!


वो शायद मतलब से मिलते हैं,
मुझे तो मिलने से मतलब है.


2 line shayari Facebook status:-


तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे,
मगर अब आँख भर आती है तुम नजर नही आते हो।


उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा..
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है…


हाथ ज़ख़्मी हुए तो कुछ अपनी ही खता थी…..
लकीरों को मिटाना चाहा किसी को पाने की खातिर….


LOVE status in hindi:-


वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे , जैसे कोई गम छुपा रहे थे..
बारिश में भीग के आये थे मिलने , शायद वो आंसु छुपा रहे थे..


आज उसकी एक बात ने मुझे मेरी गलती की यूँ सजा दी…
छोड़ कर जाते हुए कह गई,
जब दर्द बर्दाश्त नहीं होता तो मुझ से मोहब्बत क्यूँ की….


Attitude status in hindi:-


जो दिल के करीब थे ,वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे ,हम मशहूर हो गए


तुम ज़माने के हो हमारे सिवाय
हम किसी के नहीं, तुम्हारे हैं


Also Read: sad shayari in hindi for girlfriend


उसके साथ जीने का इक मौका दे दे, ऐ खुदा..
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे..


उठाये जो हाथ उन्हें मांगने के लिए,
किस्मत ने कहा, अपनी औकात में रहो।


इक बात कहूँ “इश्क”, बुरा तो नहीँ मानोगे
बङी मौज के थे दिन, तेरी पहचान से पहले


Two line shayari collections hindi :-


ghalib shayari
2 line ghalib shayari hindi

इश्क़ पाने की तमन्ना में कभी कभी ज़िंदगी खिलौना बन कर रह जाती है;
जिसके दिल में रहना चाहते हैं, वो सूरत सिर्फ याद बन कर रह जाती है।.


उन्होंने कहा, बहुत बोलते हो, अब क्या बरस जाओगे
हमने कहा, चुप हो गए तो तुम तरस जाओगे


किसी के ज़ख्म का मरहम, किसी के ग़म का ईलाज
लोगो ने बाँट रखा है मुझे.. दवा की तरह


उन्होंने कहा, बहुत बोलते हो, अब क्या बरस जाओगे
हमने कहा, चुप हो गए तो तुम तरस जाओगे


2 Line Shayari in Hindi: Looking for Best 2 Line Poetry, We are providing Large Collection of Latest Shayari. I hope you like this Latest 2 Line Shayari collection.


इसी शहर में कई साल से मेरे कुछ करीबी अजीज हैं ,
उन्हें मेरी कोई खबर नहीं मुझे उनका कोई पता नहीं.

Isi Shahar Me Kai Saal Se Mere Kuch Kareebi Ajij Hain,
Unhe Meri Koi Khabar Nahi Mujhe Unka Koi Pata Nahin.


Also Read: sad shayari in hindi for girlfriend


2 line shayari in english:-


2 line shayari in hindi  ghalib shayari in hindi
2 line shayari in hindi

बारात निकली है आज जज्बातों की मेरे ,
देखते हैं पैग़ामे-ए-दिल दिलदार तक कब पहुँचता है

Baarat Nikli Hai Aaj Jajbaaton Ki Mere,
Dekhte Hain Paigham-e-dil Dildaar Tak Kab Pahuchta Hai


रूठने का क्या फायदा सुलह कर लो
खामियां उसमे भी है खामिया तुममे भी बहोत हैं

Ruthne Ka Kya Fayda Sulah Kar Lo
Khamiyan Usme Bhi Hai Khamiya Tumame Bhi Bahot Hain


Also Read: sad shayari in hindi for girlfriend


बहुत ऊँचा कलाकार हूँ जिंदगी के रंगमंच का ,
साहब मजाल है देखने वालो को मेरा दर्द दिख जाए.

Bahut Uncha Kalakar Hoon Jindagi Ke Rangmanch Ka,
Sahab Majal Hai Dekhne Walo Ko Mera Dard Dikh Jaaye.


Also Read: love Shayari Images/wallpaper


तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं
जब जब तुझको सोचते हैं बहकते रहते हैं.

Teri Yaadon Ki Khushboo Se Hum Mahakte Rahte Hain,
Jab Jab Tujhko Sochte Hain Bahakte Rahte Hain.


फर्क नहीं पड़ता की शहरभर में दुश्मन कितने हैं
जीत तो अपने बुलंद हौसलों से ही हुआ करती है

Fark Nahin Padta Ki Dushman Ki Sankhya Kitni Hai
Jit To Apne Buland Hauslon Se Hoti Hai


Also Read: love shayari in hindi for boyfriend

khatarnak attitude status in hindi:-


कैद खाने में बिन सलाखों के ,
कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आखों के

Kaid Khaane Me Bin Salakhon Ke,
Kuch Yun Charche Hain Tumhaari Aakhon Ke


दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी
निगरानी में सारा शहर लग गया.

Do Mulakat Kya Hui Humari Tumahri,
Nigarani Me Saara Shahar Lag Gaya.


रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में ,
मंजिल तो वही हैं जहाँ ख्वाहिशे थम जाएँ

Raaste Kahan Khatm Hote Hain Jindagi Ke Safar Me,
Manjil To Wohi Hain Jahan Khwahishe Tham Jaayen

Also Read: Hindi Shayari for Her

दूसरों की शर्तों से सुल्तान बनाने से अच्छा ,
खुद की ख़ुशी से फ़क़ीर बनाना ज्यादा बेहतर है.

Dusron Ki Sharton Se Sultan Banane Se Accha,
Khud Ki Khushi Se Fakir Banana Jyada Behtar Hai.


love status in english:-


Agar Bikne Pe Aa Jao Toh Ghat Jate Hain Daam Aksar,
Na Bikne Ka Iraada Ho Toh Keemat Aur Barhti Hai.

अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।


Two line shayari on zindagi :-


Hua Savera Toh Hum Unke Naam Tak Bhool Gaye,
Jo Bujh Gaye Raat Mein Charagon Ki Lau Barhate Huye.

हुआ सवेरा तो हम उनके नाम तक भूल गए
जो बुझ गए रात में चरागों की लौ बढ़ाते हुए।


Daud Mein Daulat Ki Tumhein Jo Bhi Mukaam Mil Jaye,
Naam Badal Dena Mera Jo Itminaan Mil Jaye.

दौड़ में दौलत की तुम्हें जो भी मुक़ाम मिल जाये,
नाम बदल देना मेरा जो इत्मिनान मिल जाये।


attitude status in english:-


Aayina Dekha Jab Toh Khud Ko Tasalli Hui,
KhudGarzi Ke Zamane Mein Bhi Koi Toh Janta Hai Humein.

आइना देखा जब तो खुद को तसल्ली हुई,
खुदगर्जी के ज़माने में भी कोई तो जानता है हमें।


Kisi Ki Neend Aati Hai Magar Khwabon Se Nafrat Hai,
Kisi Ko Khwab Pyare Hain Magar Woh So Nahi Paata.

किसी को नींद आती है मगर ख्वाबों से नफरत है,
किसी को ख्वाब प्यारे हैं मगर वो सो नहीं पाता।

Also Read: Love shayari in hindi 

2 Line Shayari in Hindi: Looking for Best 2 Line Poetry, We are providing Large Collection of Latest Shayari. I hope you like this Latest 2 Line Shayari collection.

Leave a Reply

Close
Close