Valentine Day Shayari | Happy Valentine Day Shayari In Hindi | वैलेंटाइन डे शायरी
Contents
Valentine Day Shayari | Happy Valentine Day Shayari In Hindi | वैलेंटाइन डे शायरी
*****
अब में आपके साथ वेलेंटाइन डे प्यार का इज़हार शायरी शेयर करने जा रहा हूँ. तो आईये वैलेंटाइन डे शायरी डाउनलोड करते है.
*****
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।
Happy Valentine Day
*****
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।
Happy Valentine Day
*****
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
Happy Valentine Day
*****
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
Happy Valentine Day
*****
ख्वाबों में आते हो तुम,
यादों में आते हो तुम,
जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु,
मुझे नज़र आते हो तुम।
Happy Valentine Day
*****
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं,
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती।
Happy Valentine Day
*****
चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भूल पाएंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए।
Happy Valentine Day
*****
चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए।
Happy Valentine Day
*****
सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ की सांस से मैं ज़िंदा हूँ,
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है।
Happy Valentine Day
*****
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari | Happy Valentine Day Shayari In Hindi | वैलेंटाइन डे शायरी
*****
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
Happy Valentine Day
*****
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला।
Happy Valentine Day
*****
हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की,
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की,
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता,
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।
Happy Valentine Day
*****
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है,
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है,
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो,
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है।
Happy Valentine Day
*****
कहते है प्यार और ज़हर में कोई फरक नहीं होता है,
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते है और
प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।
Happy Valentine Day
*****
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
Happy Valentine Day
*****
अजीब सी खुशी है आप में,
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं,
ये सोच कर के आप खवाबो में आओगे,
हम दिन में भी सोये रहते हैं।
Happy Valentine Day
*****
बस एक छोटी सी हाँ कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है,
उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो।
Happy Valentine Day
*****
हमने सुना है की इश्क इतना मन करो
की हुस्न सर पे सवार हो जाए.
मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त,
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए…
*****
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो.
******
Valentines day Shayari in hindi and images
******
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम…!
*******
कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार ||
*******
Happy Valentines day messages 2019 hindi
******
किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे,
उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे,
वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे,
और उनपे दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे |
******
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है ||
*******
Romantic Valentines Day love shayari 2019 in hindi for boyfriend
********
*******
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना ||
*******
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस,
कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको…!
*******
Valentine Day Shayari | Happy Valentine Day Shayari In Hindi | वैलेंटाइन डे शायरी
*****
Love filled days in Valentine Week 2019
Rose Day 2019: Thursday, 7thFebruary 2019 🌹
Propose Day 2019: Friday, 8thFebruary 2019 💍
Chocolate Day 2019: Saturday, 9th February 2019 🍫
Teddy Day 2019: Sunday, 10thFebruary 2019 🐻
Promise Day 2019: Monday, 11thFebruary 2019 💌
Hug Day 2019: Tuesday, 12thFebruary 2019 🤗
Kiss Day 2019: Wednesday, 13thFebruary 2019 💋
Valentines Day 2019: Thursday, 14th February 2019 💕
Valentine Week List after 14 Feb
Slap Day 2019: Friday, 15thFebruary 2019 ✋
Kick Day 2019: Saturday, 16thFebruary 2019 👢
Perfume Day 2019: Sunday, 17thFebruary 2019 🌼
Flirt Day 2019: Monday, 18thFebruary 2019 😏
Confession Day 2019: Tuesday, 19th February 2019 🙂
Missing Day 2019: Wednesday, 20th February 2019 😢
Breakup Day 2019: Thursday, 21stFebruary 2019 💔
Know all the Valentine Week List 2019 dates, days and how to celebrate them.
i have read many artical for valentine’s day shayari but this artical is very amazing for valentine day shayari and sms…………thanx for sharing