WhatsApp Shayari in Hindi | व्हाट्सप्प शायरी स्टेटस 2023
दोस्तों क्या आप अपने WhatsApp स्टेटस के लिए शायरी की तलाश कर रहे हैं। जिसे लगाकर आप लोगों को बिना बोले अपने दिल की बात कह सको। आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हो। यहाँ हम आपको नए WhatsApp Shayari in Hindi 2023 देने वाले हैं जिन्हें आप अपने व्हाट्सअप के स्टेटस पर लगा सकते हैं।
Happy Valentine Day Shayari In Hindi | वैलेंटाइन डे शायरी

Contents
WhatsApp Shayari in Hindi 2023
एक बात हैं जो उससे कही नहीं जाती
और उससे दूरियाँ भी सही नहीं जाती!.
वो खामोश हो कर भी बहुत कुछ
कह जाता हैं मुझसे जुदा हो कर
भी मुझमे थोड़ा रह जाता हैं।
तुम से दूर जाने की कोशिश में
और नजदीक आया हूँ मै
तुम्हारे चाँद से चेहरे के लिए
तारों से झुमके लाया हूँ!
जिम्मेदारियों की बड़ी लहरों पे
मै मोहब्बत की कश्ती में सवार हूं
लगा दूँगा किनारे पे तेरे शहर के
बस तेरी एक हाँ की इंतजार में हूं!
WhatsApp Shayari Status in Hindi
ना कम होगा ना कभी खत्म होगा
ये प्यार है जनाब… हर पल होगा
लेकिन सिर्फ आपसे होगा…!
एक चाँद हैं जो देर रात साथ देता
रहा सफर में और एक मेहबूबा हैं
जो मिलती नहीं दोपहर में।
First Time बात की थी
तब पता नहीं था की,
इतने खास हो जाओगे
आप हमारे लिए.!!
मंजिल बहुत दूर खड़ी हैं सफर में
मुश्किलें भी बड़ी हैं मै बुलाता भी हूँ
पास उसे पर वो अपने ज़िद पे अड़ी हैं!
Hindi Shayari For Whatsapp
जिंदगी के कुछ ऐसे किस्से होते हैं
जो सिर्फ हमारे ही हिस्से होते हैं!
मानो कोई मंजिल नहीं हो ऐसे
भटकती रहती हैं ये मेरी मोहब्बत
मुझे किसी आवारा सी लगती हैं!
बनावटी रिश्तों से ज्यादा
सूकून देता है अकेलापन
तुम ना बीती बातों की अब बात मत
किया करो इसी पल में हैं ज़िन्दगी
उसे खुलकर जिया करो…!
WhatsApp Ke Liye Shayari Hindi
फूल कितना भी सुन्दर हों,
तारीफ़ खुशबु से होतीं हैं..!
इंसान कितना भी बड़ा हों..
क़दर उसके गुणों से होती हैं!
किसी ने सच ही कहा है जब
इंसान का मन भर जाता है तो
उसका बात करने का तरीका
बदल जाता है…!!
बनावटी रिश्तों से ज्यादा
सूकून देता है अकेलापन
दिल करता है Status दाल दू तेरे नाम का
दू पर मुझे ये अच्छा नहीं लगेगा,की कोई
तुझको Like करे…..!
Best Shayari SMS For Whatsapp
उसे तो सारे ही झूठे लगते थे मेरे इरादे
मुझे अब भी याद हैं उसके सारे वादे!
जानता हूँ की मुश्किलें बड़ी हैं
इश्क़ की राहों में पर मुझे सुकून
आता भी हैं तो उसी की बाहों में!
लहरों की शोर में किनारों पे खामोश
बैठा रहता हैं मेहबूब मेरा कुछ ना
कह के भी बहोत कुछ कहता हैं!
ये जो भी कुछ दूरियाँ तेरे मेरे
दरमियाँ हैं झूठा नहीं इश्क़ मेरा
मेरी कुछ मजबूरिया हैं।
Latest Hindi Shayari Whatsapp Status
पूरी होने की उम्मीद तो उसे भी बड़ी हैं
वो आधी बनीं इमारत जो कबसे खड़ी हैं!
कह दूँगा इश्क़ नहीं तुमसे तुम
यकीन मत कर लेना मै गुस्सा भी
करूँगा तुमपे तुम प्यार से गले लगा लेना।
मोहब्बत तो करता हैं पर ना जाने
किससे डरता हैं इकरार का पता
नहीं पर इनकार भी नहीं करता हैं।
बर्फ की चादर सी जिम्मेदारीया
ओढ़े सपनों के पहाड़ सा वो
खड़ा रहा हैं देखे हैं उसने भी
बदलते मौसम कई वो बचपन
से ही घर का बड़ा रहा हैं।
Best Hindi Whatsapp Shayari For Status
बहोत दिनों बाद मिला हूँ उससे
थोड़ा थोड़ा खामोश सा लगता हैं
कह दूँ उसे या रोक लूँ मै खुदको
मुझे थोड़ा थोड़ा डर भी लगता हैं।
थे कितने खूबसूरत किरदार और
कितनी प्यारी कहानियां थी मुझसे
खोया ना गया कहानियों में
मुझपे घर की भी जिम्मेदारियां थी।
एक सवाल हैं कुछ सवालों से मुझे
कैसे लगता हैं बिन जवाबों के तुम्हे।
वो लौट जाने के इरादे से आती हैं
लहरें किनारों को कितना तड़पाती हैं।
Best Hindi Whatsapp Shayari
प्यार हर किसी से नहीं होता और
जिससे होता है, वही हमारे
नसीब में नहीं होता…!
कोई बतायेगा के ये कैसी मजबूरियां है…
रहते एक ही शहर मे फिर भी कितनी दूरियाँ है।
खुदसे प्यार करना सीखो लोगों का क्या हैं,
आज तुम्हारे हैं तो कल किसी और के हो जाएंगे!
तेरी बातों की हर बारीकियाँ मै जानता हूँ
मै तो तेरे झूठ को भी सच मानता हूँ।
ऐ खुदा मेरा इतना सा काम कर दे
जो मेरी दुआओँ मे है उसे मेरे नाम कर दे।